“राजनांदगांव हाफ मैराथन-2024” में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों ने लहराया जीत का परचम…

Spread the love

राजनांदगांव में, 7 जनवरी 2024 को 5 किमी, 10 किमी, 21.1 किमी के तीन श्रेणियों में आयोजित “राजनांदगांव हाफ मैराथन-2024” में, भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों ने भी भाग लिया था। यह आयोजन, राजनांदगांव रनर द्वारा संचालित किया गया था। इस मैराथन में ओपन श्रेणी में पुरुष एवं महिला वर्ग शामिल था। इस मैराथन में प्रतिभागियों द्वारा लिए गए समय की गणना जीपीएस के द्वारा की गई।

संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत श्री सुरेश कुमार ने, 5 किमी का मैराथन, 20:47 मिनट में पूरा कर प्रथम स्थान हासिल किया। सिंटर प्लांट- 2 के मास्टर टेक्नीशियन श्री भागवतराम नेताम ने 5 किमी का मैराथन, 22:20 मिनट में पूरा कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वहीँ पावर इंजीनियरिंग मेंटेनेंस विभाग के मास्टर ऑपरेटर कम टेक्नीशियन श्री निरंजन कुमार साहू ने इसे 23:00 मिनट में पूरा कर पांचवा स्थान प्राप्त किया।

इसके साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भी इस मैराथन में परचम लहराया है। संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग से सेवानिवृत्त हुए, श्री देवधर ठाकुर ने, 5 किमी मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एसएमएस-2 विभाग से सेवानिवृत्त हुए, 72 साल के श्री भीखू निषाद ने 5 किमी मैराथन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पीबीएस विभाग से सेवानिवृत्त हुए 70 साल के श्री श्याम सिंह ने, 5 किमी मैराथन में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त, एसएमएस-2 विभाग के मास्टर ऑपरेटिव श्री गंगेश्वर देवांगन ने, 10 किमी मैराथन में, 44:13 मिनट लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दल्ली राजहरा माइंस के इलेक्ट्रिकल विभाग के श्री अशोक गुप्ता ने 10 किमी मैराथन में, 44:45 मिनट लेते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

जीत की इस श्रृंखला में हमारे भिलाईवासी भी पीछे नहीं हैं। भिलाई की सुश्री रुखमानी साहू ने 21.1 किमी मैराथन में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीँ सुश्री मीरा साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 10 किमी मैराथन में श्री ओंकार सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 5 किमी मैराथन में श्री आशुतोष बिंद प्रथम स्थान पर रहे, वहीँ तृतीय स्थान सुश्री भीमेश्वरी मांडवी ने हासिल किया।

संयंत्र के उपरोक्त उल्लेखित कर्मचारी सेल गौरव दिवस पर इंटर स्टील प्लांट प्रतियोगिता रन फॉर सेल-2024 के लिए भी जोश के साथ पूरी तैयारी में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *