ठंड में और निखरा छत्तीसगढ़ का पर्यटन: गंगरेल से चित्रकोट तक, सर्दियों में घूमने की 7 शानदार जगहें

Spread the love

सर्दियों के मौसम में छत्तीसगढ़ की प्रकृति जैसे नई जान ले लेती है। हरियाली और झरनों से भरे जंगल, ठंडी हवा और साफ आसमान मिलकर ऐसा माहौल बनाते हैं, जहां कुछ दिन बिताना खुद को रिचार्ज करने जैसा लगता है। जनवरी की छुट्टियों या वीकेंड ट्रिप के लिए अगर आप भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत और खूबसूरत जगह की तलाश में हैं, तो छत्तीसगढ़ के ये टूरिस्ट स्पॉट परफेक्ट साबित हो सकते हैं।

धमतरी का Gangrel Dam सर्दियों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगहों में से एक है। यहां फैला विशाल जलाशय, आर्टिफिशियल बीच और खूबसूरत गार्डन पर्यटकों को ‘सी बीच’ जैसा अहसास देते हैं। परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक, फोटोग्राफी और वाटर स्पोर्ट्स का मजा यहां भरपूर लिया जा सकता है। बोटिंग से लेकर कयाक और पैरासेलिंग तक, एडवेंचर के शौकीनों के लिए यहां कई विकल्प मौजूद हैं।

रायपुर से थोड़ी दूरी पर स्थित गरियाबंद जिले का Ghatarani Waterfall और पास का जतमई मंदिर प्रकृति और आस्था का अनोखा संगम पेश करते हैं। घने जंगलों के बीच बहता झरना और मंदिर का शांत वातावरण मन को गहरी शांति देता है। सर्दियों में यहां का नज़ारा और भी खूबसूरत हो जाता है, जब झरने का सफेद पानी हरियाली के बीच चमकता है।

बस्तर की पहचान बन चुका Chitrakote Waterfall इस मौसम में भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है। इंद्रावती नदी से गिरता यह जलप्रपात अपने घोड़े की नाल जैसे आकार के कारण खास है। ठंड के मौसम में यहां दो-तीन धाराएं गिरती हैं, जो शांत और सुकूनभरा नज़ारा पेश करती हैं। नीचे स्थित शिवलिंग और आसपास की चट्टानें इस जगह को आध्यात्मिक रंग भी देती हैं।

सरगुजा की वादियों में बसा Mainpat छत्तीसगढ़ का मिनी शिमला कहलाता है। ठंड में यहां की पहाड़ियां, झरने और तिब्बती कैंप किसी अलग ही दुनिया में ले जाते हैं। हवा में लहराते शांति ध्वज, बौद्ध मठ और स्थानीय संस्कृति मैनपाट को बेहद खास बनाते हैं। उल्टा पानी और दलदली जैसे अनोखे स्थल यहां के आकर्षण को और बढ़ा देते हैं।

कवर्धा जिले की Chilfi Ghat और पास का Bhoramdeo Temple सर्दियों में ड्राइव के शौकीनों के लिए शानदार विकल्प हैं। हरे-भरे जंगलों से गुजरती सड़कें और पहाड़ी मोड़ सफर को यादगार बना देते हैं। ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर अपनी नक्काशी और विरासत के कारण अलग पहचान रखता है।

वन्य जीवन और शांति पसंद करने वालों के लिए Barnawapara Wildlife Sanctuary भी बेहतरीन जगह है। सर्दियों में यहां का मौसम घूमने के लिए अनुकूल रहता है। आसपास मौजूद रिसॉर्ट्स में रुककर प्रकृति के बेहद करीब समय बिताया जा सकता है।

कुल मिलाकर, ठंड का मौसम छत्तीसगढ़ घूमने के लिए सबसे बेहतरीन समय माना जाता है। कम भीड़, सुहावना मौसम और प्राकृतिक सौंदर्य—तीनों मिलकर इन जगहों को यादगार ट्रिप में बदल देते हैं। अगर आप भी इस सर्दी कुछ अलग और सुकून भरा अनुभव चाहते हैं, तो छत्तीसगढ़ के ये टूरिस्ट प्लेस आपकी लिस्ट में जरूर होने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *