स्टील इम्प्लाइज वेलफेयर एशोसिएशन (सेवा), द्वारा संचालित ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरेन्स स्कीम (GPAIS) हेतु विकल्प भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई…

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) द्वारा प्रतिवर्ष (01 मार्च से 28-29 फरवरी) तक सभी सदस्य कार्मिकों के लिए ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरेन्स स्कीम (GPAIS) का संचालन किया जाता है। इसके तहत किसी दुर्घटना में मृत कर्मचारी के आश्रितों को सम्बंधित बीमा कंपनी के द्वारा पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अंतर्गत पात्रता होने पर पचास लाख रुपये की मुआवजा राशि का भुगतान किया जाता है।

‘स्टील इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) द्वारा संचालित ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरन्स स्कीम (GPAIS) के लिए ई-सहयोग पोर्टल पर विकल्प भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब सदस्य कार्मिक 10 जनवरी 2024 तक विकल्प का चयन कर सकते है।

इसके लिए प्रति वर्ष किसी प्रतिष्ठित बीमा कंपनी को पाॅलिसी संचालन का कार्य प्रदान किया जाता है। तदनुसार देय प्रीमियम राशि का भुगतान, सदस्य कार्मिकों के वेतन से सामूहिक कटौती करने के बाद किया जाता है।

अतः जो सदस्य कार्मिक इस योजना में शामिल नहीं होना चाहते हैं, वे 10 जनवरी 2024 तक ई-सहयोग पोर्टल पर जाकर “नहीं” विकल्प पर क्लिक करें। ई-सहयोग पोर्टल पर यह विकल्प ना भरने वाले कार्मिकों के सन्दर्भ में यह मान्य होगा कि वे इस योजना में शामिल होने हेतु इच्छुक हैं।

पिछले वर्ष प्राप्त फीडबैक के आधार पर शासी समिति, सेवा के द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित पाॅलिसी के पूर्व, सदस्य कार्मिकों की सहमति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि असहमति के विकल्पों की प्राप्त संख्या के आधार पर इस योजना में शामिल होने के इच्छुक कार्मिकों की देय प्रीमियम राशि में वृद्धि या प्राप्य मुआवजा राशि में कमी आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *