CUET PG 2026 के अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आवेदन फॉर्म में हुई गलतियों को सुधारने के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। जिन उम्मीदवारों से रजिस्ट्रेशन के दौरान कोई चूक हो गई थी, वे अब 28 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक अपने आवेदन में जरूरी संशोधन कर सकते हैं। तय समय सीमा के बाद किसी भी तरह का बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
करेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg पर लॉग-इन करना होगा। यह सुविधा केवल एक बार दी जा रही है, यानी फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारियों को ध्यान से जांचना बेहद जरूरी है। करेक्शन विंडो के दौरान उम्मीदवार अपने नाम, माता-पिता के नाम, जेंडर, कैटेगरी, PwBD स्टेटस और परीक्षा शहर की पसंद में बदलाव कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क जमा कर दिया है, उन्हें परीक्षा शहर के विकल्प में संशोधन की भी अनुमति मिलेगी।
फॉर्म में सुधार के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर मौजूद ‘Correction Window for CUET (PG)-2026’ लिंक पर क्लिक करना होगा, फिर आवेदन संख्या और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करके जरूरी बदलाव करने होंगे। संशोधन के बाद अपडेटेड फॉर्म को सेव कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है, ताकि आगे किसी तरह की दिक्कत न हो।
हालांकि, NTA ने यह भी स्पष्ट किया है कि कुछ जानकारियां पूरी तरह नॉन-एडिटेबल रहेंगी। जन्मतिथि, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और डोमिसाइल स्टेट जैसी डिटेल्स में किसी भी स्थिति में बदलाव नहीं किया जा सकेगा। एजेंसी ने उम्मीदवारों से अपील की है कि सभी संशोधन आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार ही करें, क्योंकि गलत जानकारी आगे एडमिट कार्ड या एडमिशन प्रक्रिया में परेशानी का कारण बन सकती है।