दुर्ग, 30 जनवरी 2026 / भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह सहित प्रशासन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी क्रम में जिला पंचायत के सभाकक्ष में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित जिला पंचायत के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को नमन किया। इसी क्रम में जिले की सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी/कर्मचारियों ने अमर शहीदों को मौन श्रद्धांजलि दी।