रविवार को ट्रेजरी अफसर और लेखापाल की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित हुई, 18,823 ने कराया था पंजीयन…

Spread the love

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से रविवार को अपेक्स बैंक में विभिन्न पदों के लिए चयन परीक्षा ली गई। इसकी दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5.15 तक कनिष्ठ प्रबंधक-2, कनिष्ठ संवर्धन प्रबंधन (ट्रेजरी विशेषज्ञ, मुख्य लेखापाल), उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक पदों के लिए परीक्षा ली गई। इसके लिए दुर्ग जिले से 3052 उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया था। इनमें से 1497 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित और 1555 अनुपस्थित रहे। इस तरह दूसरी पाली में हुई परीक्षा में करीब 51 फीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12.15 तक सहायक प्रबंधक (फील्ड अफसर), सामान्य सहायक, समिति प्रबंधक नवीन संवर्ग के पदों के लिए परीक्षा ली गई।

इसके लिए दुर्ग जिले से 18,823 उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया था। इनमें से परीक्षा में 11,786 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 7037 अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित उम्मीदवारों का प्रतिशत 37.38 फीसदी रहा। पहली पाली की परीक्षा के लिए दुर्ग जिले में 48 और दूसरी पाली के लिए 7 केंद्र बनाए गए थे। दो अभ्यर्थी ऐसे भी जिन्होंने अलग-अलग केंद्र में परीक्षा दी: दो उम्मीदवारों ने निर्धारित परीक्षा केंद्र के स्थान पर दूसरे परीक्षा केंद्र में परीक्षा में शामिल हुए। व्यापमं ने भारती कॉलेज में दो केंद्र बनाए थे। इसकी वजह से परीक्षार्थी गलतफहमी एक के स्थान पर दूसरे केंद्र में बैठ गया। एक अन्य भारती कॉलेज के स्थान पर बीएसपी स्कूल में बैठ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *