हिट एंड रन के कानूनी प्रावधानों के बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस को पत्र लिखकर सूचित किया है कि ये अभी लागू नहीं किया गया है। इसे लागू करने से पहले ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विचार किया जाएगा। रायगढ़ जिले के ड्राइवरों तक भी ये सूचना जिला प्रशासन द्वारा पहुंचाई जा रही है।
पत्र में लिखा है कि किसी भी ड्राइवर को घबराने की जरूरत नहीं है। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने भी इस संबंध में स्थिति साफ करते हुए कहा है कि हिट एंड रन संबंधी भारतीय न्याय संहिता के नए प्रावधान अभी लागू नहीं किए गए हैं। इस विषय में ऑल इंडिया मोटर कांग्रेस के पदाधिकारियों से बैठक कर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा।
अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ली
छत्तीसगढ़ के ट्रक और बस चालक हिट एंड रन कानून के विरोध में एक बार फिर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। हालांकि उन्होंने दोपहर होते-होते अपनी हड़ताल वापस ले ली।