सेल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 24 जनवरी को 5 किमी पैदल चाल/दौड़ का आयोजन…

Spread the love

सेल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 24 जनवरी 2024 को प्रातः 8:00 बजे से जयंती स्टेडियम, इंदिरा प्लेस में 5 किमी पैदल चाल/दौड़ का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगियों का पंजीकरण दिनांक 12 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक प्रतिदिन कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एवं संध्या 4:00 से 6:00 बजे तक जयंती स्टेडियम में किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता हेतु, सेल निगमित कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा तय मापदंड के आधार पर श्रेणियां निर्धारित की गई है। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के श्रेणी अ में, कक्षा छठवीं तक के बच्चे, श्रेणी ब में कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के बच्चे, श्रेणी स में बारहवीं से ऊपर 45 वर्ष तक के, श्रेणी द में 46 वर्ष से 60 वर्ष तक तथा श्रेणी उ में भूतपूर्व कर्मचारी (सेवानिवृत्त) भाग ले सकते हैं।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी श्रेणियों के प्रतिभागियों को 24 जनवरी 2024 को प्रातः 7:00 बजे जयंती स्टेडियम,  इंदिरा प्लेस में दौड़ के लिए एकत्रित होना है। दौड़ प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ की जाएगी। प्रतियोगिता से संबंधित अन्य जानकारी भी प्रतियोगिता स्थल पर प्रदान की जाएगी। सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले एक धावक और धाविका को 5000 रूपये नगद पुरस्कार तथा सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले 6वीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्रा को 3000 रूपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा। 

संयंत्र कार्मिकों को पंजीकरण हेतु अपना परिचय पत्र लेकर आना होगा। इसके साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को पंजीयन हेतु अपने स्कूल प्रमुख से कक्षा एवं शाला प्रमाणित कराना आवश्यक है। इसके अलावा सभी विद्यालय प्रमुख यदि चाहें तो छात्र/छात्राओं का पंजीयन कक्षा अनुसार सूची (छात्र/छात्राओं के लिए अलग-अलग सूची) भेजकर पंजीयन करा सकते हैं। इसमें शाला प्रमुख का हस्ताक्षर अनिवार्य होगा। 

इस प्रतियोगिता में सेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य तथा सेल द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाएं भाग ले सकती हैं। सभी इच्छुक छात्र-छात्राएं, पुरुष, महिलाएं, कर्मचारी एवं भूतपूर्व कर्मचारी, 24 जनवरी 2024 को सेल स्थापना दिवस पर आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेकर आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं। प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए प्रशिक्षक (एथलेटिक्स) श्री अनिरूद्ध से मो. नं. 9926116160 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *