दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले के अंतर्गत खनिजों के अवैध परिवहन, उत्खनन एवं भंडारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु खनिज विभागीय टीम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों (उतई, सेलूद, मचांदुर, अण्डा, पाटन आदि) का भ्रमण व निरीक्षण किया गया। जिसमें विभिन्न वाहनों के माध्यम से खनिज चूनापत्थर के 03 हाईवा एवं खनिज रेत के 02 हाईवा कुल 05 वाहनों की जांच की गयी। जिसमें ड्राइवरों द्वारा परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त वाहनों को मौके पर ही जब्ती की कार्यवाही करते हुए थाना उतई एवं मचांदुर के अभिरक्षा में रखवाया गया है।
जप्त वाहनों पर खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। आगामी समय में भी खनिजों के अवैध परिवहन, उत्खनन एवं भंडारण पर सतत निगरानी एवं कार्यवाही हेतु कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध खनन परिवहन पर कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए जिला स्तर पर टीम गठित की गयी है।