राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गतग्राम कोलिहापुरी में शिविर के माध्यम से रक्तदान जीवनदान का आयोजन संपन्न…!

Spread the love

– जिला न्यायालय परिसर दुर्ग में भी रक्तदान जीवनदान शिविर

दुर्ग : राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शासकीय पाटणकर कन्या महाविद्यालय दुर्ग द्वारा दुर्ग विकासखण्ड के ग्राम कोलिहापुरी में बुधवार 10 जनवरी को शासकीय प्राथमिक शाला विशेष शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में विशेष अतिथि के रूप में श्री आशीष डहरिया व्यवहार न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा शिविर में उपस्थित छात्राओं ग्रामीणजनों को कानून क्या है, कानून का निर्माण कैसे होता है तथा कानून के प्रति हमारे कर्तव्य व अधिकार क्या है, से अवगत करते हुए साइबर क्राइम, यातायात के नियमों का पालन करना, बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाना, पोक्सो एक्ट, नालसा हेल्पलाइन के जरिए मुक्त कानूनी सलाह सहायता कैसे प्राप्त किया जा सकता है एवं ऐसे व्यक्ति जो आर्थिक तंगी की वजह से अपने मामलों में पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्त करने में असमर्थ रहते है, किस प्रकार से निःशुल्क पैनल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से प्राप्त कर सकते हैं, इसकी जानकारी देते हुए अनेक विधि संबंधी जानकारी प्रदान की गई।

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम कोलिहापुरी में आयोजित उक्त शिविर में शासकीय पाटणकर कन्या महाविद्यालय दुर्ग के प्राचार्य डॉक्टर सुशील चंद्र तिवारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर यशेश्वरी ध्रुव, श्रीमती वंदना बंजारे, प्राध्यापक डॉक्टर आरती राठौर, कुमारी रश्मि, दीपक कश्यप, अमित तथा स्थानीय शासकीय प्राथमिक शाला कोलिहापुरी के प्रधान पाठिका तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण व आम ग्रामीणजन उपस्थित रहे हैं, जो विधिक ज्ञान से लाभान्वित हुए।


इसी तरह जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के तत्वाधान में जिला न्यायालय दुर्ग में अधिवक्ता संघ के ग्रंथालय में आशीर्वाद ब्लड बैंक संस्था भिलाई जिला दुर्ग एवं अधिवक्ता संघ दुर्ग के सहयोग से रक्तदान-जीवनदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान जीवनदान शिविर में श्रीमती नीता यादव जिला न्यायाधीश दुर्ग के अलावा न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण तथा न्यायिक कर्मचारीगण के अलावा न्यायालय परिसर में उपस्थित अन्य आमजनों के द्वारा रक्तदान जीवनदान शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए बड़ी संख्या में अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए स्वेच्छया रक्तदान किया। शिविर में स्वेच्छया रक्तदान करने वालों दानदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित कर प्रमाण पत्र वितरण करते हुए सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *