भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र के तत्वाधान में, 08 जनवरी 2024 से 13 जनवरी 2024 तक, 7वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 का आयोजन नंदिनी माइंस में किया जा रहा है। इसी कड़ी में नंदनी खदान (चूना पत्थर) भिलाई इस्पात संयंत्र में एक कार्यक्रम का आयोजन, 12 जनवरी 2024 को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में, निरीक्षण दल के प्रमुख एवं गोदावरी पॉवर एवं इस्पात के सहायक महाप्रबंधक (माइंस) श्री हेमंत उपाटे उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में, सारदा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड के सहायक प्रबंधक श्री सुभाष कुजूर तथा सहायक प्रबंधक (जीईओ, सेल) श्री सचिन पाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि, श्री हेमंत उपाटे ने स्वच्छता और पर्यावरण के विषय पर केंद्रित अपने भाषण में कहा, कि माइंस क्षेत्रों में ऐसी धारणा होती है कि माइंस के कार्यों जैसे- माइनिंग, ब्लास्टिंग, डंपिंग आदि में पर्यावरण प्रदूषण अधिक होता है। किंतु हमारे पास बहुत सी ऐसी तकनीकें हैं, जिससे इन कार्यों के दौरान होने वाले प्रदूषण को हम न्यूनतम स्तर तक लेकर जा सकते हैं। साथ ही उन्होंने, ग्लोबल-वार्मिंग, प्रदूषण, क्लाइमेट चेंज, कार्बन डाइऑक्साइड रिडक्शन, सोलर एनर्जी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि विषयों पर सारगर्भित जानकारी साझा की।
महाप्रबंधक (नंदनी माइंस) श्री पी एक्का ने अपने वक्तव्य में, नंदनी माइंस के कार्यों का विवरण दिया। उन्होंने, पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति खदान के प्रयासों की सराहना की एवं क्लीन माइंस-ग्रीन माइंस के थीम पर काम करते हुए इसे पूर्ण करने की उम्मीद जताई।
कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों द्वारा, नंदनी माइंस के प्रांगण में वृक्षारोपण, पर्यावरण-ध्वज वंदन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ के साथ की गई। तत्पश्चात, शालेय छात्र छात्राओं द्वारा, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण, उप-महाप्रबंधक (नंदनी माइंस) श्री विरेन्द्र कुमार ने दिया।
कार्यक्रम में, नंदनी के स्कूली बच्चों द्वारा तैयार रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। जिसके विजेताओं का चयन उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। इन विजेताओं को कार्यक्रम के दौरान पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा खान पर्यावरण से संबंधित नाटक और नंदनी माइंस के कार्मिक समूह द्वारा, मशीन के रखरखाव के दौरान पेट्रोलियम, तेल और स्नेहक के कारण होने वाले प्रदूषण से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में, महाप्रबंधक (नंदनी माइंस) श्री सुधाकर जामुलकर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा सहायक प्रबंधक (नंदनी माइंस) श्री टी आर साहू द्वारा संचालन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत, उपस्थित अतिथियों द्वारा, खानों के विभिन्न क्षेत्रों खदान कार्य, अपशिष्ट डंप, रिजेक्ट डंप, केमिकल लैब, लोडिंग बे, वनीकृत डंप, वृक्षारोपण क्षेत्र, ईएमएम गैरेज आदि का निरीक्षण किया गया एवं आस-पास के गांवों में किए गए सीएसआर कार्यों का भी दौरा किया गया।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में श्री एस बी प्रसाद, श्री ए एस खान, श्री एस एन शुक्ला, श्री पी बाबू, श्री बी महेश कुमार, श्री बी आर सोनी, श्री एम साहा, श्री अशोक दास और श्री आनंद कुमार सिंह का विशेष सहयोग रहा।