आरसीएल में विभागीय सुरक्षा सप्ताह का समापन…!

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के अनुसन्धान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला विभाग में विभागीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 08 जनवरी 2024 से 13 जनवरी 2024 तक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (गुणवत्ता) श्री ए व्ही मनोज उपस्थित थे। इस विभागीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान रंगोली, संगीत, पोस्टर, कविता, स्लोगन, निबंध और नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमषः सुश्री आयशा, सुश्री प्रीती एवं मनमोहन दास को प्राप्त हुआ। संगीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रिखी राम साहू, द्वितीय पुरस्कार सुरेश कुमार एवं तृतीय पुरुस्कार आयशा को प्राप्त हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमषः युगल किशोर, हूलेश्वर वर्मा और रिषभ घोष को प्राप्त हुआ। कविता में प्रथम पुरस्कार -ए. के नाइक, द्वितीय पुरस्कार -देनु राम और तृतीय पुरुस्कार ऋचा अवस्थी को प्राप्त हुआ। स्लोगन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमषः डोमेन्द्र साहू, राज कुमार मिश्रा और खिलांजलि को प्राप्त हुआ। निबंध में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमषः मनीषा नंदी, वेंगेश्वर साहू और रवि शंकर पाण्डेय को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी क्रम में नाटक प्रतियोगिता में एमटीएल-2 (प्रोसेस कण्ट्रोल) की टीम प्रथम, एसएमएस-3 की टीम द्वितीय और एमटीएल-2 (टेस्टिंग) की टीम तृतीय रही। इसके आलावा सभी श्रेणियों में तीन सांत्वना पुरुस्कार भी वितरित किये गए।  

सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर अनुसन्धान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला के महाप्रबंधक श्री आवेश सहारे, विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं सहायक महाप्रबंधक श्री दिवाकर सिरमौर, वरिष्ठ प्रबंधक श्री राजेश चैधरी, प्रबंधक सुश्री ऋचा अवस्थी सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

महाप्रबंधक श्री के व्ही शंकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन कनिष्ट अधिकारी सुश्री खिलांजलि टेमरे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *