दिव्यांग बच्चों के सानिध्य में श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा “पतंग महोत्सव” का आयोजन…!

Spread the love

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा “पतंग महोत्सव” का आयोजन किया गया | यह आयोजन दिव्यांग क्रिकेट ग्राउंड सेक्टर 10 भिलाई में किया गया ।इस आयोजन में छ.ग. दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी, दिव्यज्योति नेत्रहीन आवासीय विद्यालय के छात्र – छात्राएं एवं छ.ग. के विभिन्न जिलों से व्हील चेयर, डीफ एंड डम्ब क्रिकेट खिलाड़ी तथा सकल गुजराती समाज दुर्ग के सदस्य, संस्था के वरिष्ठ नागरिक सदस्य भी शामिल हुए |

विशिष्ट अतिथियों के स्वागत से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी तत्पश्चात दिव्य ज्योति नेत्रहीन विद्यालय से आए विद्यार्थियों द्वारा संगीत प्रस्तुति दी गयी इसके उपरान्त बच्चों को पतंग एवं चित्रकारी सामग्री वितरित की गयी जिसके उपरान्त पतंग उड़ाने का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।इसके साथ ही छ.ग. दिव्यांग क्रिकेट के खिलाड़ियों तथा छ.ग. के अन्य जिलों से आए खिलाड़ियों द्वारा क्रिकेट मैच खेला गया | इस कार्यक्रम में गुजराती समाज के कुछ सदस्यों द्वारा संगीत प्रस्तुति भी दी गयी और इस कार्यक्रम को वहां उपस्थित गुजराती समाज एवं सभी अतिथियों द्वारा गरबा की प्रस्तुति देकर समाप्त किया गया |

आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र बंछोर, समाजसेवी विष्णु पाठक ,वरिष्ठ पत्रकार श्री ई.वी. मुरली, श्री अरविन्द सिंह, श्री राजेंद्र सोनबोईर, , श्री मयंक चतुर्वेदी एवं प्रेस क्लब की अध्यक्ष सुश्री भावना पाण्डेय, सुश्री कोमल धनेसर उपस्थित थे | संस्था के संस्थापक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत – सम्मान किया गया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र बंछोर जी ने कहा की दिव्यांग बच्चों के साथ इस पर्व को मनाने का विचार प्रशंसनीय है तथा हमें समाज के साथ जोड़े रखता है | सकल गुजरती समाज के अध्यक्ष श्री सुरेश चावड़ा जी ने इस आयोजन की प्रशंसा की तथा आगे भी वे संस्था के साथ जुड़कर इस तरह के आयोजनों में अपना सहयोग देते रहेंगे|

 इस आयोजन के दौरान श्री चतुर्भुज के संस्थापक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मकर संक्रांति के इस पर्व के माध्यम समाज को यह सन्देश देना चाहता हूँ की यह संस्था सदैव सभी के लिए एक खुले आसमान की तरह है जो सबको मौका देती है कि वे अपने जीवन के सपने को हमारे साथ जुड़कर पूरा करने का प्रयास करें तथा हमें सेवा का अवसर प्रदान करे | इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से उन तमाम लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास है जो किन्ही कारणों से इससे वंचित रह जाते है | कार्यक्रम का संचालन संस्था की सचिव सुश्री जसवीर कौर द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में संस्था के सदस्य श्री राजेश कुमार प्रजापति, राहुल कुमार पटेल, आकाश वैष्णव, योगेश कुमार, अनीता पटनायक, सुमित ताम्रकार, अभिषेक सिंह, श्रीमंत झा, गिरीश सावरिया, आर के देवांगन उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *