राम मंदिर निर्माण आंदोलन पर बनी मूवी ‘695’ की देशभर में चर्चा है। मूवी को रायपुर के मेकर्स ने तैयार किया है। इसमें राम मंदिर के लिए संघर्ष को दिखाया गया है। खास बात यह है कि उन्हीं लोकेशन पर शूटिंग की गई है, जहां मंदिर आंदेलन से जुड़ी घटनाएं हुई थीं।
मूवी में टेलीविजन के ‘राम’ एक्टर अरुण गोविल भी हैं। राम मंदिर आंदोलन को लेकर हुई तमाम ऐतिहासिक घटनाओं को मूवी में शामिल किया गया है। जहां कारसेवकों की हत्या हुई, उसी जगह पर उन दृश्यों को फिल्माया गया है। दिल्ली में मूवी का प्रीमियर किया गया है।
कई बड़े चेहरे भी भूमिका में
मूवी को रायपुर के निर्माता श्याम चावला ने शदाणी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार किया है। छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता अमित चिमनानी, इंदर मिश्रा, श्याम शदानी सह निर्माता हैं। इस फिल्म का निर्देशन योगेश और रजनीश बेरी ने किया है।
मूवी में अशोक समर्थ, मनोज जोशी, मुकेश तिवारी, गोविंद नामदेव, अखिलेंद्र मिश्रा, गजेंद्र चौहान भी मूवी में दिखेंगे। अरुण गोविल एक ऐसे साधु की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन भगवान राम और राम मंदिर बनने की प्रतीक्षा में बिता दिया।
इस वजह से नाम 695
निर्माता श्याम चावला ने मूवी के नाम के बारे में बताया कि, राम मंदिर आंदोलन की पहली घटना 6 दिसंबर 1992 की है, जब ढांचा ध्वस्त किया गया था। दूसरी घटना 9 नवंबर 2019 की है, जब सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्म भूमि को लेकर रामलला विराजमान के पक्ष में फैसला दिया। तीसरी घटना 5 अगस्त 2020 की है, जब पीएम मोदी ने भव्य राम मंदिर का शिलान्यास किया। इन तीनों घटनाओं की तारीखें जोड़कर ही फिल्म का नाम 695 रखा गया है।
चैरिटी शो की बुक किए जा रहे
22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। इस माहौल के बीच लोग फिल्म को देखने के लिए अभियान भी चला रहे हैं। फिल्म 19 जनवरी को रिलीज होगी। श्रीराम जन्मभूमि के 500 सालों के संघर्ष पर बनी फिल्म 695 नाम की ये फिल्म देशभर के 800 सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
RSS-भाजपा के दिग्गज प्रीमियर में पहुंचे
- दिल्ली में हुए इस फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा की फिल्म में दिखाए तथ्य हैरान कर देते हैं। यह चित्रण रोंगटे खड़े करने वाला है।
- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा यह फिल्म आज की युवा पीढ़ी को हमारे इतिहास की जानकारी देकर प्रेरित करेंगी।
- RSS प्रचारक इंद्रेश कुमार ने पूरी फिल्म को देखकर कहा ऐसे प्रयासों की हम सराहना करते है। यह फिल्म नही हमारा इतिहास है सच्चाई है।
- रायपुर से इस कार्यक्रम में शामिल होने गए शदाणी दरबार के संत डॉक्टर युधिष्ठिर लाल महाराज ने कहा बलिदानियों को याद करना जरूरी है फिल्म में वही बलिदान दिखाया गया है।
- धर्मगुरु महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम ने कहा कि आम तौर पर साधू सन्यासियों को सिनेमाघरों में जाते नहीं देखा जाता। पर ये फिल्म देखने देश के सभी अखाड़ों के साधू संन्यासी सिनेमाघरों में जाएंगे।