-पद्मनाभपुर के बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी !
-बच्चों में भारी उत्साह, कहीं घरों पर लगे भगवा झंडे तो कहीं भक्ति की शैलाब में डूबे रामभक्त!
स्वावलंबी भारत अभियान के छत्तीसगढ़ प्रांत सह समन्वयक एवम छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया की एलआईजी ग्राउंड दुर्गा पूजा मैदान में ग्राउंड के आसपास के बच्चों की टोली के द्वारा आज से प्रभात फेरी का आयोजन शुरू किया गया है, जो लगभग पूरे पद्मनाभपुर में घूमी बच्चों में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अत्यंत उत्साह देखने को मिल रहा है, इससे रहवासियों को भी आनंद की अनुभूति प्राप्त हो रही है l
बच्चों ने कहा कि हम सभी बच्चे रोजाना शाम को संध्या कालीन फेरी निकालेंगे स्वमेव अधिक से अधिक बच्चे इसमें जुड़ते जा रहे है! हम सभी बच्चों के उत्साह एवम सम्पर्ण को देखकर अत्यंत खुश है! श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर दुर्ग सहित पद्मनाभपुर और आसपास के क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे देश में उत्साह।
लोगों के मन भक्ति और भऊकता में डुबा हुआ है। इसी तारतम्य में वरिष्ट नागरिक एवं पूर्व प्राचार्य जी.डी. कौशल ने बताया की कालोनी में घरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। शाम को लोग घरों में दीये मोमबत्ती आदि जलाकर प्रकाश पर्व मनाएंगे। आगे पूर्व बैंक अधिकारी मिथलेश मेनन ने बताया की भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बच्चों में उत्साह को देखकर मैं अत्यंत ही हर्ष एवं उल्लास के साथ अभिभूत हूँ ! इसी कड़ी में रोहित चौबे ने बताया की शाम को लोग घरों में दीये मोमबत्ती आदि जलाकर प्रकाश पर्व मनाया जायगा सभी बच्चों को ध्वज भी वितरित किया गया , इस पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पवन बड़जात्या, प्रकाश सांखला, अशोक राठी, राजेश नाहटा, प्रकाश गोलछा , महिला इकाई की अध्यक्ष पायल जैन, गूंजा पिंचा ने हर्ष जताया ! आज की इस प्रभात फेरी में भार्गव साहू (चीकू), अंजना, अवनी, अग्रिमा, अभिषेक, विवके, हर्ष, ओम ,प्रतिक, लक्की, सहित बड़ी संख्या में बच्चे शमिल रहे !