महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में नियुक्तियों में गड़बड़ी के आरोप थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों पर हो रही नियुक्ति पर भी अनियमितता का मामला सामने आया है। इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया है।
छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय में लगातार गड़बड़ियां हो रही है। इसलिए जरुरी है कि जल्द से जल्द कुलपति को बर्खास्त किया जाए।
कृषि मंत्री के आदेश के खिलाफ हुई जॉइनिंग
छात्रों का कहना है कि कृषि मंत्री रामविचार नेताम से सहायक प्राध्यापक नियुक्ति में हुए गड़बड़ी के विषय में ज्ञापन भी सौंपा था। कृषि मंत्री के आदेश के बाद भी अभ्यर्थियों की बैक डेट पर जॉइनिंग कराई गई। सहायक प्राध्यापक के 36 पदों की भर्ती प्रक्रिया में भारी अनियमितता की गई है। सहायक प्राध्यापक के पदों लिए बनाए गए स्कोर कार्ड में भारी गड़बड़ी सामने आई है।
बिना पीएचडी और नेट अभ्यर्थियों को दी नियुक्ति
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पीएचडी और नेट की परीक्षा के लिए अलग-अलग नंबर देना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस कारण बड़ी संख्या में पीएचडी उम्मीदवार होने के बावजूद भी गैर पीएचडी धारी अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई है।
बैक डेट में करवाई जा रही जॉइनिंग
छात्रों का आरोप है कि अभ्यर्थियों को बैक डेट पर जॉइनिंग करवाने की कोशिश की जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था। जिस पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। विवि के कुलपति को बर्खास्त नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।