बेमेतरा जिला मुख्यालय में स्थित जिले की लीड कॉलेज पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय बेमेतरा के छात्र-छात्राओं ने समाज कार्य के अंशपूर्ति के लिए राजनांदगांव जिले में विभिन्न आश्रमों का अध्ययन किया जिसमें प्रमुख रूप से जन कल्याण सामाजिक संस्थान,भगवान महावीर समता वृद्धा आश्रम,अभिलाषा,आस्था मुख बधिर शाला, समता जन कल्याण समिति,नशा मुक्ति केंद्र, लक्ष्य हस्तक्षेप परियोजना, राजनादगांव में स्थित इन सभी संस्थाओं का छात्र-छात्राओं ने विशेष तीन दिवसीय शिविर लगाकर बारीकी के साथ निरीक्षण करते हुए अध्यन किया।
अपने विषय के अंशपूर्ति के लिए अध्ययन किया जो रविवार को समाप्त हुआ। समाज कार्य के प्रोफेसर के संरक्षण में सभी छात्र-छात्राओं ने इन संस्थाओं का सफलतापूर्वक अध्ययन किया है जिसमें प्रमुख रूप से समाज कार्य के प्रोफेसर शोभित साहू व छात्र शुभम् बघेल,रमेश सिन्हा, तृप्ति साहू,लालेशवरी साहू,पायल साहू,संजू साहू,कमलेश साहू,जय श्री गहिरे,खुमान साहू,चेतन सिन्हा,रामेश्वरी,सरिता यदु,गोविंद ठाकुर, प्रमुख रूप से रहे। अंत में जानकारी देते हुए समाज कार्य के प्रोफेसर शोभित साहू ने बताया की सभी छात्र-छात्राओं के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर में समाज कार्य में निर्धारित पाठ्यक्रम के अंतर्गत आता है।
सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा ऐसे आश्रमों का अध्ययन कर प्रैक्टिकल प्रस्तुत किया जाना होता है जो समाज सेवकों के लिए सहायक सिद्ध होता है, जिसके लिए सभी छात्र-छात्राओं को अध्ययन कराया गया है जिसका प्रमुख उद्देश्य इन छात्र-छात्राओं के द्वारा भविष्य में समाज सेवा के इन कार्यों को करने के प्रति लगाव व समाज सेवा के प्रति जागरूकता लाना प्रमुख उद्देश्य रहता है, जिस कार्य की प्रशंसा पीजी कॉलेज के प्राचार्य पीपी चंद्रवंशी ने सभी छात्र छात्राओं की प्रशंसा की है ।