इजरैल वार : हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र और चिकित्सा कर्मियों ने आगाह किया कि अस्पतालों के नजदीक हवाई हमले किए जा रहे हैं जहां हजारों घायलों के साथ ही हजारों फिलिस्तीनी नागरिकों ने शरण ली हुई है।
गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल का ऐक्शन जारी है। इसी बीच हमास के एक नेता ने साफतौर पर कह दिया है कि गाजा पट्टी में मौजूद सुरंगें लड़ाकों की सुरक्षा के लिए हैं। साथ ही वह आम नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र की बता रहे हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि इजरायल की तरफ से की जा रही कार्रवाई में 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
रशिया टीवी टुडे को दिए एक साक्षात्कार मं हमास के मूसा अबु मरजूक ने दावा किया है कि आम नागरिकों को बचाने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र और इजरायल की है। मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्ट इंस्टीट्यूट यानी Memri टीवी की तरफ से किए गए अनुवाद के अनुसार, मूसा ने कहा, ‘गाजा के आम नागरिकों की रक्षा का जिम्मा यूएन और इजरायल का है।’
मूसा ने कहा, ‘हमने खुद को निशाना बनने और मरने से बचाने के लिए सुरंगें तैयार की हैं। ये हमें हवाई जहाजों से बचाने के लिए हैं।’ हमास के नेता ने कहा कि उनके पास सुरंगों से लड़ने के अलावा कोई भी रास्ता नहीं है। जेनेवा कन्वेंशन का हवाला देकर कहा, ‘जब तक वे कब्जे में हैं, तब तक उन्हें सभी सेवाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी यूएन की है।’
उत्तरी गाजा के अंदरुनी इलाकों तक पहुंची इजरायली सेना:
इजरायली सेना और उसके बख्तरबंद वाहन सोमवार को उत्तरी गाजा पट्टी के और अंदरुनी इलाकों तक पहुंच गए। फिलिस्तीनी इलाके में जमीनी कार्रवाई शुरू करने के तीन दिन बाद सोमवार को गाजा पट्टी में दो तरफ से हमला शुरू कर दिया। इजरायली सैनिकों और टैंकों ने गाजा के मुख्य उत्तरी शहर पर पूर्व और पश्चिम से हमला किया।
हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र और चिकित्सा कर्मियों ने आगाह किया कि अस्पतालों के नजदीक हवाई हमले किए जा रहे हैं जहां हजारों घायलों के साथ ही हजारों फिलिस्तीनी नागरिकों ने शरण ली हुई है। सैनिक उत्तरी गाजा में अंदरुनी इलाकों तक घुस गए हैं। सेना द्वारा सोमवार को जारी वीडियो में बख्तरबंद वाहनों को इमारतों के बीच से गुजरते हुए और सैनिकों को एक मकान के भीतर कमान संभालते हुए देखा गया।
अभी सटीक स्थान के बारे में नहीं पता चला है। सेना ने सोमवार को कहा कि उसके सैनिकों ने रातभर में इमारतों और सुरंगों के भीतर से हमला करने वाले कई आतंकवादियों को मार गिराया और हवाई हमलों में एक इमारत को ध्वस्त कर दिया गया, जिसका इस्तेमाल हमास कर रहा था।