अनियमित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी पर राजनीतिक मामलों पर केस दर्ज किया है कल की कैबिनेट बैठक में राजनीतिक आंदोलन से संबंधित प्रकरण की माननीय न्यायालय से वापसी के लिए नवीन मंत्री परिषद की उप समिति गठित की गई है जिसके अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा को विस्तार से कर्मचारियों पर दर्ज प्रकरणों के बारे में बता कर प्रकरण वापसी हेतु अनुरोध किया गया है।
माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी ने हमें बताया कि मंत्री परिषद की उप समिति के वे अध्यक्ष हैं और अन्य तीन मंत्री सदस्य हैं जिसमें श्री अरुण साव, श्री राम विचार नेताम और श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े शामिल है। उप मुख्यमंत्री जी ने कहा बहुत जल्द निर्णय लिया जायेगा। ज्ञापन सौंपने छत्तीसगढ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि गढ़पाले एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री सौरभ मिश्रा जी उपस्थित रहे।