-हम होगे कामयाब भविष्य मेरी मुठ्ठी में छात्र-छात्रओं कार्यशाला
दुर्ग : भारतीय सिन्धु सभा एवं महिला भारतीय सिन्धु सभा के तत्वाधान में 18/01/2024 मोटीवेशन प्रोग्राम सुबह 10.00 बजे, स्टेशन रोड, सिन्धु भवन में सफल आयोजन हुआ। संस्था के मिडिया प्रभारी व संगठन मंत्री मोहन केशवानी ने जानकारी देते हुए बताया समाज के प्रमुखों के साथ विशेष अतिथि रायपुर के चेतन तारवानी सी.ए. स्कुलों के शिक्षक–शिक्षिकायें भगवान झुलेलाल जी मां सरस्वती के छायाचित्र में सामुहिकता से माल्यापर्णन कर दीप प्रज्जवलित किये। जय जयकार के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। अनेकों स्कुलों से पधारे छात्र-छात्राएं 400 की संख्या में भाग लिया। नाम पंजीयन कराये अभिभावकों सहित सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की सेवा की। पूज्य सिंधी जनरल पंचायत एवं विशेष अतिथियों का श्रीफल एवं शाल ओढोकर संस्था अध्यक्षों द्वारा किया गया चेतन तारवानी ने विद्यार्थियो को मंच पे बुलाकर सफलता-असफलता का सवाल तलब कर विद्यार्थियो में किसमें कितना है दम प्रशिक्षण कर फिर उन की मंच पर सजीव मंचन कराकर परीक्षा ली।
किस किस में कौन सी प्रतिभा छिपी है, या उभरी है वे कैसे जीवन में सफल होगे, उसके गुण बताते हुए जाने-माने मोटिवेशन नेशनल प्राइम ट्रेनर सी. ए. चेतन तारवानी उदबोधान में कहां सिर्फ परीक्षा अच्छे ज्यादा अंको को लाने के लिए नहीं पढना है वरन उत्कृष्टता के लिए तो अपने आप अच्छे अंक पीछे आयेगे। दुसरों की खुशीयों से मायुस न हो, अपनी खुबियों को पहचानने का प्रयास करेगे। तो सफलता कदम चुमेगी। जैसे अनेक ज्ञानवर्धन शिक्षाप्रद अनेको प्रसंग बताये।
भारतीय सिन्धु सभा स्कुली विद्यार्थियों एवं अभिभावको के ज्ञानवर्धक, शिक्षाप्रद कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें ट्रेनर के रूप में चेतन तारवानी, सच्चीदानंद मोटवानी, ने दमदार जोशीले उदबोधन से विद्यार्थियों का सफल प्रतिभा निखारने में मदद मिलेगी। संचालन गोविंद आहूजा, प्रेमशोभानी, मनीषा जुमनानी, आहूजा दीदी ने धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शन मनीष मंगनानी, मोहन केशवानी ने संयुक्ता से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने संस्था अध्यक्ष गोविंद आहूजा, अध्यक्षा मनीषा जुमनानी एवं महिला सभा की टीम पूज्य सिधि जनरल पंचायत अध्यक्ष आसनदास मोहनानी, महेश गणेनानी, जशनमल पंजवानी, बादलमल भावनानी, निहाल, संतोष रत्नानी, मनीष चन्द्रभान हीरा मंगनानी, गुरमुख दास गोदवानी, जितेन्द्र ब्रत्रा, लक्ष्मण , शंकर गणेशानी,घनश्यामदास राजपाल, बसंत जश्वानी, जयगोविंदानी, गोपी जुमनानी, जय प्रकाश गुलवानी, घनराज, सुरेन्द्र भावनानी, नरसीग, रवि, जगत कुकरेजा, मोहन केशवानी, राजेश नारायणी, मुकेश माखीजा, नामदेव मगनानी, लीलाराम मेघवानी, लखमी लेखवानी, पवन झामानी, कुलदी लालवानी संतोष कुकरेजा, हीरा अंदानी, बबीता माखिजा, कविता किंगरानी, दीदी केवलतानी, आरती केवलानी, अनिता लालवानी, संतोष कुकरेजा, महक हमदेव, नीलु लेखवानी सहित महिला टीम सेवाभाव से जुटे रहे।
भारतीय सिन्धु सभा एवं भारतीय महिला सिन्धुसभा इकाई,
9907101526,
दुर्ग।