छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। रायपुर के अनुपम गार्डन में स्थापना दिवस के मौके पर सुबह महिलाओं ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी वेशभूषा पहनकर सुआ नृत्य किया।
सुबह नृत्य में भाग में लेने वाली महिलाओं ने बताया कि उन्होंने करवा चौथ का व्रत भी रखा है। लेकिन राज्य स्थापन दिवस का उत्साह इतना है कि वो इसे सेलिब्रेट करने से खुद को नहीं रोक पाई।
पहली बार आयोजन:
अनुपम गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने बताया कि वे रोजाना गार्डन में वॉकिंग और जुम्बा एक्सरसाइज करने आतीं हैं। इस बार छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कुछ अलग करने का मन था। इसलिए सभी लोगों ने पिछले चार दिनों से तैयारी की थी। सभी महिलाएं रोज सुबह नृत्य की प्रैक्टिस कर रहे थे
पारंपरिक छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में महिलाओं ने मनाया राज्य स्थापना दिवस।
हमें अपनी संस्कृति का सम्मान करना चाहिए:
सुआ नृत्य में भाग लेने पहुंची खुशबू साहू ने कहा कार्यक्रम बहुत अच्छा था। मैंने पहली बार छत्तीसगढ़ी वेशभूषा पहनकर सुआ नृत्य किया। इस तरह का आयोजन होना चाहिए। सभी को अपनी संस्कृति पर गर्व और सम्मान करना चाहिए। इस कड़ी में हम सभी ने एक छोटा सा प्रयास किया है।