ग्राम मचांदुर में लोककला उत्सव का आयोजन…

Spread the love

21 जनवरी 2024 को भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा ग्राम मचांदुर में लोककला उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री डी एन करण सपत्नीक उपस्थित थे। मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री डी एन करण ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि लोककला उत्सव के आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति का विकास एवं संरक्षण प्रदान करना है तथा लोककला के माध्यम से ग्रामीणों में सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूकता का भाव पैदा करना है।

उन्होंने कार्यक्रम में ग्राम के सभी युवा प्रतिनिधियों की भागीदारी की भी प्रशंसा की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्न कलाकार समूहों ने अपनी प्रस्तुति दी -कुलेश्वर ताम्रकारराज्य अलंकृत कलाकार (दुर्ग)स्वरधारा लोक सांस्कृतिक मंच (राजनांदगाँव)स्पर्श लोककला मंच (रायपुर)छतीसगढ़ लोकविधा नृत्य दल (कातरो)पंथीनृत्य दल (उमरपोटी) तथा गेड़ी नृत्य दल (पउवारा)। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री सुशील कामड़ेउप प्रबंधक (सीएसआर) श्री कमल कांत वर्मा तथा श्री बुधे लालश्री आशुतोष सोनी सहित सीएसआर विभाग के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।    उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा संयंत्र के परिधीय ग्रामों के समग्र विकास हेतु विविध प्रकार के कार्यक्रम जैसे सामुदायिक भवनस्वास्थ्य केंद्रस्कूल भवन निर्माण कार्यसोलर पैनलनलकूप खननहस्तशिल्पसिलाई कढ़ाईलोककला एवं अन्य रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन लोक गायिका श्रीमती रजनी रजक ने किया तथा ग्राम के सरपंच श्री दिलीप साहू ने आभार व्यक्त किया।

लोकोत्सव में ग्राम मचांदुर से जनपद सदस्य श्रीमती लेखन साहूउप सरपंच श्री गजेन्द्र साहूसभी पंचगण- श्री प्रवीण यदुश्री तुकाराम साहूश्री ललित पटेलश्री वीरेंद्र साहूश्रीमती कुंती यदुश्रीमती पूर्णिमा साहू तथा वरिष्ठ ग्रामीण श्री सुखराम पटेलश्री बैसाखू राम साहूश्री फलेंद्र सिंह राजपूतनवाब खानधर्मेंद्र साहूललित देवांगनधनराज साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *