भिलाई स्टील प्लांट में दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार 23 जनवरी को फिर से एक मजदूर दुर्घटना का शिकार हो गया। यहां रेल में काम वाले एक मजदूर का पैर रेल पटरी के रोलर में फंस गया। इससे वो बुरी तरह घायल हो गया। उसे तुरंत मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत के चलते उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
बीएसपी से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा भिलाई स्टील प्लांट के रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल में हुआ है। कर्मचारी राम चरित्र गुप्ता अपने साथियों के साथ मेंटेनेंस का कार्य रोलिंग टेबल पर कर रहे थे। इसी दौरान अचानक किसी ने टेबल को चालू कर दिया। इससे उसका पैर रोलर टेबल में फंस गया। बताया जा रहा है कि तीन और भी कर्मचारियों का पैर उसमें फंसता, लेकिन वो लोग वहां से नीचे कूद गए।
इस हादसे में बीएसपी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जब रोलर टेबल में मेंटेनेस का कार्य चल रहा था तो उसे चालू करने की क्या जरूरत थी। इसके लिए वहां कोई सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए। बताया जा रहा है कि रोलर टेबल में राम चरित्र के फंसने से पूरी तरह से ट्विस्ट कर गया है। इससे वो तेजी से चीखा और बेहोश हो गया। यह सब देख वहां अफरा-तफरी मच गई।
बीएसपी की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल
रेल मिल हादसे को लेकर अब बीएसपी की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। नियम की बात करें तो जब भी मेंटेनेंस कार्य किया जाता है सबसे पहले संबंधित विभाग को सूचित किया जाता है। मेंटेनेंस कार्य के दौरान पूरी तरह से सुरक्षा के बीच उस कार्य को बंद रखा जाता है। बीएसपी के अधिकारी हर बार की तरह इस बार भी यह कह रहे हैं कि यह जांच का विषय है, चूक कहां पर हुई है। दुर्घटना के बाद से वहां के कर्मचारी सेफ्टी में खामी को लेकर प्लांट में शोर मचा रहे हैं।