“मैनेजर से 70 सेकंड में 70 हजार की लूट : बाइक पर अचानक हमला, फिर सड़क पर मोबाइल तोड़ दिया!”

Spread the love

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक लूट की घटना सामने आई है। ये लूट एजेंसी में काम करने वाले मैनेजर के साथ हुई है। ये पूरी घटना महज 70 सेकंड में की गई है। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। लूटेरो ने पहले मैनेजर की बाइक को ओवरटेक कर रुकवाया। फिर दो युवकों ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। फिलहाल मामले में सभी आरोपी फरार हैं।

शिव मंदिर सड्डू के रहने वाले देवेश शर्मा(57) ने पुलिस को बताया कि वह दूध पाउडर एजेंसी, पलक ट्रेडर्स में मैनेजर पद पर है। रोज वो कंपनी के हिसाब किताब के बाद कैश को मालिक किशोर जैन के घर शैलेंद्र नगर पहुंचाता है। 30 अक्टूबर की शाम साढ़े 8 बजे के करीब वो दिन भर के कलेक्शन पैसे को लेकर शैलेन्द्र नगर इलाके के पानी टंकी के पास पहुंचा था।

लूटेरो ने मैनेजर के कलाई और पेट पर ब्लेड चला दिया। जिससे वो जख्मी हो गया और खून बहने लगा।

बाइक से टकराये, फिर स्कार्फ लपेटकर आए

पीड़ित देवेश ने बताया कि पहले युवकों ने अपनी बाइक उसकी दोपहिया गाड़ी से टकरा दी। जिससे वो हड़बड़ा कर रुक गया। फिर उनमें से 2 युवक बाइक से उतरकर पीड़ित की गाड़ी के पास आ गए। उन्होंने पहले पीड़ित के गाड़ी के सामने रखे बैग को छीनने की कोसिस की। जिससे गाड़ी जमीन पर गिर गई।

सड़क से गुजरते लोगों को पूरी घटना की खबर तक नही लगी।

फिर पेट और कलाई में ब्लेड मार दिया

इस बीच लूटेरो ने मैनेजर के कलाई और पेट पर ब्लेड चला दिया। जिससे वो जख्मी हो गया और खून बहने लगा। फिर लुटेरों ने बैग में रखे करीब 70 हजार रुपए और दुकान की चाबी लेकर मौके से फरार हो गए। इस दौरान लुटेरों का तीसरा साथी बाइक को चालू करके कुछ दूरी पर आगे खड़ा हुआ था। जिस वजह से उन्हें भागने में कुछ ही मिनट लगे।

जमीन में पटककर मोबाइल भी तोड़ा

इस घटना के बाद भागते हुए एक आरोपी ने मैनेजर के जेब में पड़े मोबाइल फोन को भी बाहर निकाला। फिर उसे सड़क पर जोरो से पटककर तोड़ दिया। जिससे वो तत्काल किसी को लूट की जानकारी न दे सके। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *