घरेलू गैस रिफिल डिलीवरी की दर अधिक होने पर करें शिकायत…

Spread the love

दुर्ग : दुर्ग जिले में सभी आईल कंपनियों के गैस वितरकों द्वारा गैस उपभोक्ताओं को घर पहुंच सेवा दी जा रही हैं। शासन के संज्ञान में यह बात आई है कि कतिपय गैस वितरक / डिलीवरी ब्वाय द्वारा घरेलू गैस रिफिल डिलीवरी के समय निर्धारित दर से अधिक राशि ली जा रही है। खाद्य नियंत्रक श्री सी. पी. दिपांकर ने जिले के सभी गैस उपभोक्तओं से अपील की है कि वे गैस रिफिल प्राप्त करते समय गैस वितरक द्वारा जारी बिल / पर्ची अवश्य लें तथा उसमें उल्लेखित राशि के अतिरिक्त राशि का भुगतान न करें।

अधिक राशि की मांग करने वाले गैस डीलर / डिलीवरी ब्वाय के विरूद्ध संबंधित गैस एंजेसी के सेल्स ऑफिसर को शिकायत कर सकते हैं। इन्डेन गैस हेतु मोबाईल नंबर 9425013764, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के लिए 9934300040, भारत पेट्रोलियम कंपनी संबंधी उपभोक्ता 9032016564 पर अपनी शिकायत कर सकते है। इसके अलावा घरेलू गैस संबंधी काल सेंटर नबर 1906 का भी उपयोग घरेलू गैस संबंधी शिकायतें दर्ज कराने के लिए किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *