बिलासपुर में जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस की एसी बोगी में दबिश देकर एक युवक से 10 किलो गांजा बरामद किया। वह ओडिशा के संबलपुर से गांजा खरीदकर उत्तर प्रदेश के मथुरा लेकर जा रहा था। आरोपी युवक को जीआरपी ने जोनल स्टेशन पर उतारकर केस दर्ज किया है।
जीआरपी एंटी क्राइम टीम गांजा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। बुधवार को जीआरपी की एंटी क्राइम टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस के एसी कोच में एक युवक गांजा तस्करी कर रहा है।
खबर मिलते ही टीम ने ट्रेन के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद एसी कोच में दबिश दी। टीम ने कोच की तलाशी ली, तब एक युवक जीआरपी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे टीम के सदस्यों ने दबोच लिया।
बैग से निकला 10 किलो गांजा
इस दौरान टीम के सदस्यों ने उससे पूछताछ की, तब पता चला कि उत्तर प्रदेश के मथुरा के जैत थाना क्षेत्र के ग्राम राल निवासी गोपाल सिंह संबलपुर से सफर कर रहा था। उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर 10 किलो गांजा बरामद हुआ। इसके बाद टीम के सदस्य उसे पकड़कर जीआरपी थाने ले आई। आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
ओडिशा से UP लेकर जा रहा था गांजा
पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसने ओडिशा के संबलपुर से गांजा खरीदा था, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए है। गांजे को बैग में भरकर वह उत्तर प्रदेश खपाने लेकर जा रहा था, तभी टीम को खबर मिल गई और वह जीआरपी के हत्थे चढ़ गया। इस कार्रवाई में लक्ष्मण गाइन, संतोष राठौर, सौरभ नागवंशी और मन्नू प्रजापति शामिल रहे।