नक्सली हमले में 3 जवान वीरगति को प्राप्त, 14 जवान घायल..!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के टेकलगुड़ेम पुलिस कैंप पर नक्सली हमले में 3 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। इस हमले में 14 जवान घायल हैं। घायलों को हेलीकॉप्टर से पहले जगदलपुर फिर यहां से उन्हें रायपुर ले जाया गया । उल्लेखनीय है कि टेकलगुड़ेम वही इलाका है जहां 2021 में नक्सली हमले में 23 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे।

30 जनवरी को जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी की टीम सर्चिंग कर रही थी। दोपहर 3 से 4 बजे के बीच घात लगाए नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए। घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घायल जवानों के नाम

  • ओमप्रकाश- कोबरा बटालियन C-201
  • हरेंद्र सिंह- कोबरा बटालियन C-201
  • खड़ेकर रामदास- कोबरा बटालियन C-201
  • गोपीनाथ बासू भातरी- कोबरा बटालियन C-201
  • टी मधुकुमार – कोबरा बटालियन B-201
  • मलकीत सिंह- कोबरा बटालियन B-201
  • सिपाही लांबा- कोबरा बटालियन B-150
  • राजेश पंचाल- कोबरा बटालियन C-201
  • मनोज नाथ- कोबरा बटालियन C-201
  • मो. इरफान- कोबरा बटालियन C-201
  • ई. वंकेश- कोबरा बटालियन C-201
  • विकास कुमार- कोबरा बटालियन C-201
  • अविनाश शर्मा- कोबरा बटालियन B-201


पुलिस कैंप के ओपनिंग के दिन अटैक

टेकलगुड़ेम पुलिस कैंप का 30 जनवरी को ही ओपनिंग था और इसी दिन सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया है।
इस खबर की आगे की अपडेट हम जल्द आपको देंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *