रायपुर : लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के अपने चार जिला अध्यक्षों को बदल दिया है जिसमें रायपुर ग्रामीण से श्याम नारंग, भिलाई से महेश वर्मा, बालों से पवन साहू और धमतरी से प्रकाश बैस को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है|
चुनाव के पहले जिन चार जिला अध्यक्षों को हटाया गया है उनमें रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष टंक राम वर्मा के मंत्री बन जाने के बाद यह पद खाली था लेकिन शेष तीनों जिला अध्यक्ष संगठन को मजबूती देने के लिए हटाए गए हैं|
भिलाई जिला अध्यक्ष रहे बृजेश जी बिजपुरिया के शिकायत और आपसी मनमुटाव के कारण संगठन का काम ठप्प पड़ा था ! उनके बीवी अपने ही बनाए हुए पदाधिकारी यह शिकायत करते रहे की बृजेश बृजपुरिया उन्हें खुलकर काम नहीं करने दे रहे हैं, शिकायत थी कि उनसे बिना पूछे कोई भी पदाधिकारी संगठन हित में भी कोई कार्य नहीं कर पा रहा था|
वैशाली नगर, भिलाई से विधायक निर्वाचित हुए रिकेश सेन से भी बृजेश बिजपुरिया की पटरी नहीं बैठ पा रही थी| कैसे हालात में युवा भाजपा नेता और सीनियर पार्षद महेश वर्मा को भिलाई का मैं जिलाध्यक्ष बनाया गया है जो लंबे समय से संगठन से जुड़े हुए हैं उनकी साफ सुथरी छवि और सौम्य व्यवहार के कारण महेश वरना जमीनी कार्यकर्ताओं में बेहद लोकप्रिय भी है|
इसी तरह परिवर्तन की बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत बालोद के जिला अध्यक्ष रहे कृष्णकांत पवार को भी उनके पद से हटा दिया गया है ! कृष्णकांत पवार जो कि ,शिवसेना से भाजपा में आए थे उनके कार्यकाल में बालोद जिले की तीन में से तीनों सिम बीजेपी हार गई ! जिसके लिए जिला अध्यक्ष के सी पवार के विरुद्ध गोंड बाजी को हवा देने और निष्क्रिय रहने का आरोप लगा | दल्ली राजहरा के मंडल अध्यक्ष रहे चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष और अच्छे जनाधार वाले नेता वाले नेता गोविंद वाधवानी ने अपने पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि “जिलाध्यक्ष के.सी. पवार ना तो खुद काम करते हैं और ना ही जनहित में अन्य नेताओं को कम करने देते हैं वह हमेशा गलत लोगों को संरक्षण देते हैं, उनके जिला अध्यक्ष रहते में काम नहीं कर सकता|”
धमतरी के जिला अध्यक्ष रहे शशि पवार के विरुद्ध भी जमीनी कार्यकर्ताओं की काफी शिकायतें थी| कमोबेश ऐसे ही हालात छत्तीसगढ़ के कुछ अन्य संगठन जिलों के भी हैं जहां के जिला अध्यक्षों के विरुद्ध शिकायतें मिल रही है| चार जिला अध्यक्षों को हटाए जाने के बाद पार्टी की संभावना है| राष्ट्रबोध को मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की नई कार्यकारिणी का ऐलान भी जल्द होने की संभावना है जिसे लेकर लगातार चिंतन मंथन चल रहा है|