सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की माॅडेक्स यूनिट, यूनिवर्सल रेल मिल, जो दुनिया की सबसे लंबी 130 मीटर रेल को सिंगल पीस में रोल करती है और भारतीय रेलवे को 260 मीटर लंबे वेल्डेड रेल पैनल की आपूर्ति करती है, ने लगातार दूसरे महीने जनवरी 2024 में वांछित आर 260 ग्रेड के 60ई1 प्रोफाइल में प्राइम रेल उत्पादन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया है।
दिसंबर 2023 में दर्ज 82,041 टन प्राइम रेल उत्पादन के रिकाॅर्ड को पार कर मिल ने जनवरी 2024 में 82,439 टन प्राइम रेल उत्पादन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन रिकाॅर्ड दर्ज किया है। मिल ने जनवरी 2024 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 86,714 टन फिनिश्ड रेल का उत्पादन दर्ज किया है, जो दिसंबर 2023 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 85,804 टन फिनिश्ड रेल उत्पादन रिकाॅर्ड से अधिक है।
यूआरएम ने जनवरी 2024 में 130 मीटर लंबे 5184 रेल पैनलों को 260 मीटर लंबे वेल्डेड रेल पैनलों में वेल्ड कर, दिसंबर 2023 में दर्ज 5179 वेल्डेड पैनलों के पिछले सर्वश्रेष्ठ मासिक रिकॉर्ड को पार किया। इसी के साथ ही मिल ने काॅबल रिडक्षन में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है।
यूआरएम की स्थापना के बाद से दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में सर्वश्रेष्ठ मासिक प्रदर्शन रिसर्च एंड कंट्रोल लेबोरेटरी, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 और 2, राइट्स, यातायात विभाग, उत्पादन योजना एवं नियंत्रण विभाग सहित कई अन्य विभागों के सहयोग तथा यूआरएम बिरादरी के सामूहिक प्रयासों से संभव हुआ।