छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव मुंगेली जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर चुटकी ली है। साव ने कहा कि पहले भी राहुल गांधी ने यात्रा निकाली और तीन राज्य उनके हाथ से चले गए। अब लोकसभा में भी उन्हें कोई लाभ नहीं होने वाला है।
डिप्टी सीएम साव ने कहा कि कांग्रेस जनता से दूर जा चुकी है और जनता कांग्रेस से दूर जा चुकी। पिछले 75 साल तक कांग्रेस ने देश के साथ, जनता के साथ केवल अन्याय ही किया है। इसलिए राहुल गांधी की न्याय यात्रा का कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।
मार्च से मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ- साव
महतारी वंदन योजना को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में इस योजना की शुरुआत मार्च महीने से हो जाएगी। कैबिनेट में मुहर लगते ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोरों पर है। छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘मोदी की गारंटी’ के तहत घोषणा पत्र में शामिल एक और योजना को मंजूरी दे दी है।
एक हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगा
इस योजना के तहत राज्य की विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह यानी कि हर साल 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। छत्तीसगढ़ निवासी विवाहित महिला, जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से अधिक हो, उन्हीं को लाभ मिलेगा। साथ ही विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाएं भी योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं।