हिर्री माइंस में लोक कला महोत्सव का आयोजन…

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग एवं नंदिनी माइंस विभाग के तत्वाधान में 02 फरवरी 2024 को हिर्री माइंस ग्राउंड में लोक कला महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप महाप्रबंधक (हिर्री माइंस) श्री सोमनाथ सिंग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप महाप्रबंधक श्री छत्रधारी (हिर्री माइंस) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप प्रबंधक कार्मिक (हिर्री माइंस) श्री एस के नायक एवम उप प्रबंधक (सीएसआर) श्री के के वर्मा उपस्थित थे।

नवोदित स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को आगे लाने, लोक कलाकारों को मंच देने एवं ग्रामीणों में लोक कला के प्रति जागरूकता लाने के परिप्रेक्ष्य में आयोजित इस लोकोत्सव में कई कला दलों ने रंगारंग प्रस्तुति दी।  

लोक कला महोत्सव में लोककला दल आध्यात्म मानस मंडली झलपा, पंडवानी गायन दल मुसुवाडीह, बेमेतरा बलौदाबाजार, लोरिक चंदा प्रेम गाथा, महतारी के कोरा साजा, गौतम चौबे, लहरगंगा लोक कला मंच सिकोसा पुराणिक साहू, एवम लोक कला अर्जुदा से धनेश्वरी साहू ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक आयोजित इस लोकोत्सव का आसपास के ग्रामीणों ने भरपूर आनन्द उठाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक (हिर्री माइंस) श्री सोमनाथ सिंह ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोककला हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर है इसका संरक्षण आवश्यक है। लोककला हमारी संस्कृति का उन्नयन करती है तथा इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने प्रतिभागी कलाकारों को पुष्पगुच्छ, शाॅल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन सीएसआर विभाग की कार्मिक श्रीमती रजनी रजक तथा संयोजन श्री आशुतोष सोनी ने किया। इस लोकोत्सव को सफल बनाने में सीएसआर विभाग के समस्त कर्मियों का सहयोग रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *