बार एण्ड रॉड मिल में हिंदी कार्यशाला आयोजित…

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एण्ड रॉड मिल विभाग के सभागार में मुख्य महाप्रबंधक (बार एण्ड रॉड मिल) श्री मुकेश कुमार गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहन एवं भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित राजभाषा नीतियों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से 05 फरवरी 2024 को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में महाप्रबंधक (बीआरएम) श्री शिखर तिवारी, महाप्रबंधक (बीआरएम) श्री एस. एन. त्रिपाठी, महाप्रबंधक (बीआरएम) श्री आशीष ठाकुर, महाप्रबंधक (बीआरएम) श्री एस. मोहंती, महाप्रबंधक (बीआरएम) श्री के. के. ठाकुर तथा वरिष्ठ प्रबंधक (बीआरएम) श्री सुनील सोनी, सुश्री उप प्रबंधक (बीआरएम) ग्लेमिका पटेल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (बार एण्ड रॉड मिल) श्री मुकेश कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम घर और कार्यक्षेत्र में सारा वार्तालाप अपनी भाषा हिंदी में करते हैं। आवश्यकता केवल कागज़ात में हिंदी लिखने की है। भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित राजभाषा नीति के अनुसार भी हिंदी में पत्राचार एवं समस्त कार्यालयीन कागज़ात हिंदी में लिखने व जारी किए जाने के दिशानिर्देश हैं। अतः हमें अपने समस्त कार्य शत-प्रतिशत हिंदी में करना ही है। हिंदी हमारे समग्र निष्पादन में भी सहायक है।

वरिष्ठ प्रबंधक एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह ने बार एण्ड रॉड मिल विभाग द्वारा हिंदी के क्षेत्र में की जा रही पहल, विशेष उल्लेखनीय कार्यों एवं संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं की जानकारी दी व विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन–राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा ऑनलाइन गूगल वॉइस टाइपिंग एवं ऑनलाइन नोटशीट प्रणाली ‘सैप’ में हिंदी में नोटशीट बनाने का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में राजभाषा विभाग द्वारा सामान्य ज्ञान, यातायात, सुरक्षा, पर्यावरण एवं वित्तीय शब्द ज्ञान पर आधारित एक रोचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी इस प्रकार रहे:- प्रथम पुरस्कार- सुश्री कविता कुमारी (ओसीटी), द्वितीय पुरस्कार- सुश्री ग्लेमिका पटेल उप प्रबंधक (प्रचालन), तृतीय पुरस्कार- श्री सुनील कुमार सोनी, वरिष्ठ प्रबंधक (मुख्य महाप्रबंधक सचिवालय)। प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता रहे- श्री आशीष (महाप्रबंधक), श्री वेमुकूरि इम्मानुएल (ओसीटी) तथा सुश्री सिमा कुमारी (ओसीटी)।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *