दुर्ग : पदमनभापुर मिनी स्टेडियम में पराम्परागत 37वां सद्भावना क्रिकेट मैच के अवसर पर 4 फरवरी को कलेक्टर एकादश एवं नागरिक एकादश के मध्य मैंच खेला गया। निर्धारित 12 ओवर में नागरिक एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 114 रन बनाये जिसमें श्री अन्नुसिंह 45 रन पर रिटायर किये गये, प्रवीण तिवारी ने 3 क्रिकेट लिए। जवाब में कलेक्टर एकादश 11.2 ओवर में 116 रन 8 विकेट पर बनाकर 2 विकेट से विजयी प्राप्त की।
मैच बाद पुरस्कार वितरण कमीश्नर नगर निगम दुर्ग श्री लोकेश चंद्राकर एवं समाजसेवी श्री सुधीर अग्रवाल द्वारा किया गया। बेस्ट बालर प्रवीण तिवारी (सुराना कालेज) बेस्ट बेस्टसमैंन श्री अन्नु सिंह 45 रन, बेस्ट फिल्डर श्री सुरज सोनी 3 कैंच, मैंन ऑफ मैच श्री नितिन शर्मा, खेल अधिकारी दुर्ग घोषित किये गये। सन् 1985 से कलेक्टर श्री एस.पी. दुबे एवं डॉ. विनय पाटणकर मैंच का द्वारा आयोजन आरंभ किया गया था और निरंतर श्री राजेन्द्र ठाकुर (पत्रकार) तथा अमर श्री चोपड़ा (अधिवक्ता) दुर्ग द्वारा आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें सागर होटल व खनिज विभाग का सहयोग निरंतर प्राप्त हो रहा है।
जिला पंचायत के सी.ई.ओ श्री अश्वनी देवांगन, कमिश्नर नगर निगम दुर्ग श्री लोकेश चन्द्राकर, एस.डी.ओ श्री मुकेश रावेट, श्री प्रशांत गुप्ता, श्री प्रभात शर्मा, आरआई पुलिस श्री नागेन्द्र सिंह, श्री कपिल सरना एस.डी.ओ भारत संचार निगम ने आकर्षक खेल का प्रदर्शन किया।