कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फ़ोर्स की बैठक संपन्न…

Spread the love

-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, शिशु संरक्षण माह एवं सघन पल्स पोलियों अभियान के संबंध में विस्तार से हुई चर्चा

दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में जिले के समस्त संबंधित विभाग की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के जिला टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, शिशु सरंक्षण माह एवं सघन पल्स पोलियों अभियान कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को समय पर प्रशिक्षण, दवाई का वितरण, नगर पालिका निगम एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने कहा है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने जिला टॉस्क फोर्स के मुख्य एजेंडा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, शिशु संरक्षण माह एवं सघन पल्स पोलियों अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभांरभ 10 फरवरी 2024 को किया जाएगा। जिसके अर्न्तगत 01 वर्ष से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली एक साथ एक ही दिन खिलाई जायेगी एवं छुटे हुए बच्चों को मॉपऑप राउण्ड 15 फरवरी 2024 को खिलायी जाएगी।

कृमि के संक्रमण से बचाव हेतु कृमि नाशक दवा (एल्बेंडाजॉल 400 मिलीग्राम की गोली) समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शासकीय विद्यालयों/शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं/केन्द्रीय विद्यालयों/नवोदय विद्यालयों/मदरसों/निजी स्कूलों/अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों/महाविद्यालयों/तकनीकी शिक्षा संस्थानों में खिलायी जानी है, जिससे कि बच्चों, किशोर/किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर, एनीमिया की रोकथाम, बौद्धिक विकास तथा शाला में उपस्थिति में सुधार हो सके। शिशु संरक्षण माह विटामिन-ए अनुपूरक कार्यक्रम जिले में 16 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक 10 सत्रों में आयोजित किया जाना है। सत्र आयोजन का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे के बीच शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित है।

जिसमें 6 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड सिरप एवं 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए सिरप की खुराक दी जायेगी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो 03 मार्च प्रथम दिवस बुथ पर तथा द्वितीय व तृतीय दिवस 04 व 05 मार्च 2024 को घर-घर भ्रमण कर पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा। बैठक में एडीएम श्री अरविंद एक्का, जिला पंचायत के सीईओ अश्वनी देवांगन, सीएमएचओ डॉ. जे.पी. मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ. ए.के. साहू एवं अन्य चिकित्सक तथा सभी एसडीएम, नगरीय निकायों के अधिकारी और सभी जनपद सीईओ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *