छत्तीसगढ़ में लोकसभा टिकट को लेकर भाजपा के सामने एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति, एक सीट से 50 दावेदार….!

Spread the love

छत्तीसगढ़ में 11 की 11 लोकसभा सीट जीतने का दावा कर रही भाजपा के सामने टिकट वितरण को लेकर एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है। इसका उदाहरण बिलासपुर में तब देखने को मिला जब सांसदी के टिकट के लिए दावेदारों की संख्या 50 तक पहुंच गई है। टिकट की मारामारी के कुछ ऐसे ही हालत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की भी थी जिसके सामने अनेक सीटों से दर्जनों दावेदार आए थे।

6 फरवरी को बिलासपुर लोकसभा के बीजेपी पर्यवेक्षक रायशुमारी करने पहुंचे तो दावेदारों की कतार लग गई। इस दौरान पर्यवेक्षकों ने वन टू वन चर्चा की और दावेदारी का आधार पूछा। ज्यादातर नेताओं ने अपनी उपलब्धि और क्षमता बताने की बजाए, यही कहा कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी के टक्कर में कोई नहीं है। लिहाजा, बिलासपुर सीट पर भी बीजेपी की जीत तय है।

दावेदारी, पर्यवेक्षकों को दिया 50 बायोडेटा

बीजेपी प्रदेश संगठन ने सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी तय करने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। बिलासपुर लोकसभा के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक लक्ष्मी वर्मा, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा और कृष्णा राय मंगलवार को बिलासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पदाधिकारी और कार्यकताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिल जुलकर काम करना है, पार्टी किसी को भी प्रत्याशी बनाए।

पर्यवेक्षकों ने दावेदारों को सुनाई खरी-खरी
पर्यवेक्षकों ने दो टूक कहा कि चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी हर कार्यकर्ता का अधिकार है। आप खुलकर दावेदारी करिए, लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलना है। जिस कार्यकर्ता का टिकट फाइनल होता है, उसे जिताने की हम सबकी जिम्मेदारी है। बैठक में जरूरी चर्चा के बाद पर्यवेक्षकों ने पदाधिकारियों से कहा कि जिस किसी को दावेदारी करनी है, वे अपना आवेदन दे सकते हैं।

बंद कमरे में दावेदारों से की चर्चा
बैठक के बाद तीनों पर्यवेक्षक बंद कमरे में एक-एक कर दावेदारों से चर्चा करते रहे। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ दावेदारों से उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने और चुनाव में जीत का आधार पूछा गया, तब ज्यादातर लोगों ने यही कहा कि इस बार बीजेपी की सरकार बनना तय है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर जीत पक्की है।

दावेदारों के जवाब सुनकर पर्यवेक्षक मुस्कुराते रहे। इस दौरान पर्यवेक्षकों ने दावेदारों से आवेदन लिया और फिर चुनाव में जीत-हार को लेकर कोई सवाल-जवाब भी नहीं किया।

पूर्व सांसद और जिलाध्यक्ष की भी दावेदारी
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद लखनलाल साहू, जिला बीजेपी अध्यक्ष रामदेव कुमावत और लोरमी के पूर्व विधायक तोखन साहू समेत करीब 50 नेताओं ने बिलासपुर लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी पेश की है। इन्होंने पर्यवेक्षकों को बायोडेटा भी सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *