पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बीच कोच मिकी ऑर्थर ने टाइट सेक्योरिटी को ही खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि हमारे खिलाड़ियों को आजादी से रहने की आदत है, लेकिन हम इतनी सेक्योरिटी के बीच है कि हम एक दूसरे के साथ ज्यादा समय तक बात नहीं कर पाते.
नई दिल्ली. पाकिस्तान की हालत टूर्नामेंट में काफी खराब है. शनिवार 4 नवंबर को अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हार जाते हैं, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बीच कोच मिकी ऑर्थर ने टाइट सेक्योरिटी को ही खराब परफॉर्मेंस का जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि हमारे खिलाड़ियों को आजादी से खेलने की आदत है, लेकिन हम इतनी सेक्योरिटी के बीच है कि अपना नाश्ता भी एक दूसरे के साथ में नहीं कर पाते हैं.
मिकी ऑर्थर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले प्री मैच कॉन्फ्रेंस में कहा,” हमारे लिए सबसे मुश्किल बात यह है कि हम इतनी कड़ी सेक्योरिटी के बीच हैं. सच बताऊं तो मुझे ये मुश्किल हालात लग रहे है. ऐसा लग रहा है कि जैसे हम कोविड काल में आ गए हैं. हम यहां पर अपने होटल में अपनी मंजिल और कमरे तक ही सीमित रहते हैं. इतनी कड़ी सुरक्षा है कि हमारा नाश्ता भी अकेले ही होता है. हम अपने प्लेयर्स से ज्यादा बातचीत नहीं कर पाते.”