भिलाई :लायन्स क्लब भिलाई रॉयल के वर्ष 2023-24 सत्र के रीजन चेयरपर्सन की आधिकारिक यात्रा बीती रात एक निजी होटल मे सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि पी.एम.जे.एफ लायन रश्मि लखोटिया और विशेष अतिथि डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के जीएलटी कोऑर्डिनेटर एम.जे.एफ लायन अनिल अग्रवाल थे। वहीं उनका साथ देने वहां रीजन की सचिव लायन मीना सिंह उपस्थित रही।
रीजन चेयरपर्सन की अधिकारिक यात्रा का आयोजन सेवा की भावना से समाज की सेवा में रत लायन्स क्लब भिलाई रॉयल ने किया। क्लब के अध्यक्ष एम.जे.एफ. लायन अभिषेक अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में अपने क्लब की साल भर की सभी गतिविधियों का ब्यौरा बखूबी से सबके सम्मुख रखा और अपने क्लब की रिपोर्ट रीजन चेयरपर्सन के सामने प्रस्तुत की। उन्होंने अपने इस वर्ष के रीजन के द्वारा दिए गए सभी लक्ष्यों को पूरा करने का वचन भी दिया।
जीएलटी को-आर्डिनेटर एमजेएफ लायन अनिल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन मे क्लब की गतिविधियों की सराहना की और साथ ही लायन्स क्लब और रीजन लिली का परचम पूरे नगर मे फहराने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि लायन्स क्लब भिलाई रॉयल एक ऐसा संस्थान है जो जरूरतमंदों की सेवा करता है।
लायन रश्मि लखोटिया मे अपने उदबोधन मे पूरे क्लब की जमकर सराहना की और साथ ही अध्यक्ष और उनकी टीम के इस अथक कार्यों के लिए अध्यक्ष और उनकी टीम को चांदी के सिक्के देकर सम्मानित किया और 18 फरवरी को रीजन की कान्फ़्रेंस मे आने का सभी को सहपरिवर न्योता भी दिया। कार्यक्रम के अंत मे उन सभी सदस्यों के लिए केक काटे गए जिनका जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ फरवरी मे होता है। इसके उपरांत क्लब मे सभी ने हौजी और कपल गेम का लुत्फ उठाया।
इस कार्यक्रम मे लायन नितेश अग्रवाल, लायन प्रकाश दहके, लायन अजय पंडित, लायन आशीष जिंदल, लायन पूजा अग्रवाल, लायन ऋचा अग्रवाल, लायन चंदरेश शर्मा, लायन जितेंद्र के जैन, लायन मुकेश अग्रवाल, लायन गुलशन कुकरेजा, लायन विनोद अग्रवाल, लायन ललित अग्रवाल, लायन राजेन्द्र भोजक, लायन पूनम अग्रवाल और लायन सुनीता जैन सहित तमाम लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन लायन ऋषिका अग्रवाल ने बखूबी किया।