राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को दो पाली में…

Spread the love

– दुर्ग-भिलाई नगर में 42 परीक्षा केन्द्र
– प्रारंभिक परीक्षा में 17 हजार 268 परीक्षार्थी होंगे शामिल
– कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा


दुर्ग : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक एवं अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई है। जिले में परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु नोडल अधिकारी और पन्द्रह जिला अधिकारियों को प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नियुक्त की गई है। उक्त परीक्षा हेतु 42 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 17 हजार 268 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में शांतिपूर्ण और निर्विघ्न रूप से परीक्षा संपादित कराने कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज परीक्षा के लिए नियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों और परीक्षा केन्द्र प्रभारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्हांने केन्द्र प्रभारियों से परीक्षा केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के मार्गदर्शी निर्देशों का भली-भांति पालन सुनिश्चित करने कहा।

इसी प्रकार जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त सभी प्रशासनिक अधिकारियों को संबंधित केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्था आदि अवलोकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चत कर ले कि परीक्षा केन्द्र क्रमांक, नाम व कोड क्रमांक से संबंधित फ्लैक्स परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर लगायी जाए। परीक्षा केन्द्र के कमरों में लाईट एवं पंखा की व्यवस्था के साथ पेयजल आदि का पुख्ता प्रबंध हो। परीक्षा तिथि को जिला कोषालय से प्रश्न पत्र प्राप्त कर सुबह 9 बजे तक परीक्षा केन्द्र को उपलब्ध करायी जाए। प्रश्न पत्र सील बंद हो, सभी केन्द्रों में निर्धारित समय पर ही प्रश्न पत्र खोली जाए तथा केन्द्र प्रभारी द्वारा आवश्यक प्रक्रिया संपन्न कर पूर्वान्ह 9.30 बजे तक परीक्षार्थियों को उपलब्ध करायी जाए। प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा समाप्ति उपरांत केन्द्राध्यक्षों से परीक्षा से संबंधित सील बंद पार्सल प्राप्त कर जिला कोषालय दुर्ग में जमा किये जाने हेतु नोडल अधिकारी को सौंपेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला ने परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु हर संभव सहयोग के साथ केन्द्राध्यक्षों को पुलिस बल उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने जरूरत पड़ने पर पुलिस नियंत्रण कक्ष दुर्ग मोबाईल नंबर 94791-92099 और 112 पर संपर्क करने कहा।


छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए दुर्ग-भिलाई नगर में 42 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिसमें परीक्षा केन्द्र क्रमांक 0501 शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नाताकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग, 0502 स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दीपक नगर दुर्ग, 0503 बीआईटी दुर्ग, 0504 उदय प्रसाद उदय शासकीय पालिटेक्निक दुर्ग, 0505 खालसा पाब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग, 0506 विद्यापीठ श्री लक्ष्मीनारायण महाराज किल्ला मंदिर उ.मा.शाला मालवीय नगर दुर्ग, 0507 सन साईन हायर सेकेण्डरी स्कूल दुर्ग, 0508 शासकीय डॉ. वा.वा.पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय केन्द्रीय विद्यालय के पास जेल रोड दुर्ग, 0509 जे.आर.डी. शासकीय बहु.उ.मा. विद्यालय दुर्ग, 0510 शासकीय आदर्श कन्या उ.मा.शाला दुर्ग, 0511 सेठ आर.सी.एस. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय रविशंकर स्टेडियम के पास केलाबाड़ी दुर्ग, 0512 सेठ रतनचंद सुराना विधि महाविद्यालय दुर्ग रविशंकर स्टेडियम के सामने गौरव पथ दुर्ग, 0513 सेठ बद्रीलाल खण्डेलवाल शिक्षा महाविद्यालय रविशंकर स्टेडियम के सामने गौरव पथ दुर्ग, 0514 विश्वदीप सिनियर सेकेण्ड्री स्कूल पद्मनाभपुर दुर्ग, 0515 शा.उ.मा.विद्यालय तकिया पारा दुर्ग, 0516 मारवाड़ी उ.मा.विद्यालय शिक्षक नगर दुर्ग, 0517 श्री महावीर जैन उ.मा.विद्यालय शिक्षक नगर दुर्ग, 0518 शासकीय तिलक कन्या उ.मा. विद्यालय शिक्षक नगर दुर्ग, 0519 महर्षि दयानंद आर्य उ.मा. विद्यालय मठपारा दुर्ग, 0520 महर्षि दयानंद आर्य उ.मा.वि. गयानगर दुर्ग शामिल है।

इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र क्रमांक 0521 डी.ए.व्ही. मॉडल हायर सेकेण्ड्री स्कूल आर्य नगर दुर्ग, 0522 घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय आर्य नगर दुर्ग, 0523 तुलाराम आर्य कन्या उ.मा.विद्यालय दुर्ग, 0524 फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी भारती विश्वविद्यालय दुर्ग, 0525 भारतीय कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर पुलगांव चौक दुर्ग, 0526 छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑॅफ टेक्नोलॉजी शिवाजी नगर कोलिहापुरी पोस्ट पीसेगांव बालोद रोड दुर्ग, 0527 स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुड़को भिलाई, 0528 भिलाई महिला महाविद्यालय हॉस्पीटल सेक्टर भिलाई नगर, 0529 आमदी नगर विद्या निकेतन उ.मा.वि हुड़को भिलाई, 0530 डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल आमदी नगर हुड़को भिलाई, 0531 मां शारदा पब्लिक स्कूल स्ट्रीट 4 सेक्टर 09 भिलाई, 0532 शासकीय उ.मा.विद्यालय हॉस्पीटल सेक्टर 09 भिलाई, 0533 बी.एस.पी. सीनियर सेकण्ड्री स्कूल वृत ख.-10 भिलाई, 0534 श्री शंकरा विद्यालय सड़क 02 सेक्टर 10 भिलाई, 0535 बी.एस.पी. सीनियर सेकण्ड्री स्कूल सेक्टर 07 भिलाई, 0536 भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 भिलाई, 0537 सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. वि. सड़क 03 सेक्टर 04 भिलाई, 0538 विवेकानंद विद्यापीठ उ.मा. सड़क 03 सेक्टर 04 भिलाई, 0539 गुरूनानक इंगलिश सिनियर सेकेण्ड्री स्कूल सेक्टर 06 भिलाई, 0540 एम.जी.एम. सिनियर सेकेण्ड्री स्कूल सेक्टर 06 भिलाई, 0541 कल्याण पी.जी. स्नातकोत्तर  महाविद्यालय सेक्टर 07 भिलाई नगर दुर्ग तथा 0542 शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर भिलाई दुर्ग परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *