छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप के चुनाव संचालक,भाजपा जिला उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य रतन दुबे की नक्सलियों ने निर्माता पूर्वक दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। ऐसी भयानक वारदात तब हुई जब रतन दुबे प्रचार के लिए निकले थे तभी नक्सलियों ने उन पर पीछे से हमला किया है। मामला झारा थाना इलाके का है।
राष्ट्रबोध को मिली जानकारी के अनुसार रतन दुबे चुनाव प्रचार के लिए धौड़ाई और कौशलनार गए हुए थे। जब वह प्रचार के दौरान एक छोटी जनसभा को संबोधित कर रहे थे तभी नक्सलियों ने सिर पर वार कर दिया। जिससे वह नीचे गिर गए इसके बाद उन पर 2-3 बार और वार किए गए। नक्सली वर्दी में आए थे ! जिस तरह से सभा के दौरान टांगिया से वार किया ऐसा लगता है कि नक्सलियों को सुरक्षा बलों से कोई डर नहीं था !
वोटिंग के तीन दिन पहले भयानक वारदात
बस्तर में पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को होना है। इसमें बस्तर की 12 सीटें और राजनांदगांव की 8 सीटों पर वोटिंग होनी है। वारदात के कुछ समय पहले ही राहुल गांधी ने जगदलपुर में सभा की थी ।
भाजपा का आक्रोश
बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने इसकी निंदा करते हुए ट्टीट किया है। उन्होंने लिखा कि, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर विधानसभा के संयोजक और ज़िला उपाध्यक्ष रतन दुबे जी की प्रचार के दौरान नक्सलियों द्वारा निर्ममता से की गयी हत्या से मैं बेहद व्यथित हूँ , इस कायरत्तापूर्ण घटना की समूची पार्टी निंदा करती है।
लगातार सात भाजपा नेताओं की निर्मम हत्या
इससे पहले 20 अक्टूबर को मोहला-मानपुर में भी एक बीजेपी नेता की हत्या की गई थी। 9 महीने में नक्सलियों ने 7 नेताओं की हत्या की है। 10 फरवरी को नारायणपुर के ही बीजेपी उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या की गई थी।