रिटायर कर्मी हमारे मार्गदर्शक:परगनिहा

Spread the love

बीएसपी से जनवरी माह में रिटायर कर्मियों को विदाई दी सेक्टर-4 सोसाइटी ने
भिलाई।
 बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने एक समारोह में जनवरी 2024 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। इन रिटायर कर्मियों को अध्यक्ष अशोक परगनिहा व पदाधिकारियों ने सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी।


इस दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि रिटायरमेंट हमारे जीवन का सत्य है लेकिन यह जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत भी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी हमें रिटायर सदस्यों का मार्गदर्शन मिलता रहेगा।


परचेज से जनरल मैनेजर संदीप चक्रवर्ती रिफ्रैक्टरीज इंजीनियरिंग विभाग-1 से गुलाबचंद, गिरीश कुमार अमृत, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से प्राणनाथ सिंह कुशवाहा, राम प्रसाद राम कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से राजीव मुखर्जी, बहुरन सिंह बिंझवार, मशीन असेंबलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग शॉप-1 (मार्स) से सीताराम लहरे, फायर ब्रिगेड से स्वरूप सिंह, कैपिटल हैवी मेंटेनेंस-3 से गोविंद, ब्लास्ट फर्नेस से थॉमस वर्गीज, मेघनाथ कुर्रे, प्लेट मिल से हेमनाथ ठाकुर, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से मनोज कुमार मिश्रा, रिफ्रैक्टरीज मटेरियल प्लांट-1 से बजरंग लाल, मर्चेंट मिल से राकेश कुमार सिंह और प्लेट मिल से आलोक शर्मा शामिल हैं। इस दौरान परचेस से रिटायर जीएम संदीप चक्रवर्ती ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बीएसपी कर्मियों को आर्थिक संबल देने सेक्टर-4 सोसाइटी एक बहुत बड़ा संबल है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर जब भी उन्हें कोई आर्थिक परेशानी आई सेक्टर-4 सोसाइटी हमेशा तत्पर नजर आई। कुछ अन्य रिटायर कर्मियों ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर,आसमां परवीन,संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बंछोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, पूरन लाल देवांगन, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह,नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी और सोसायटी के कर्मियों में पीयुष कर, सुदीप बनर्जी,नारायण साहू और  सुरेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन विपिन बंछोर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *