कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का समापन…

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में, 15 फरवरी 2024 से आयोजित सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का समापन 21 फरवरी 2024 को किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) श्री पी के सरकार थे। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) श्री तरुण कनरार, महाप्रबंधक (एसईडी) श्री एस के अग्रवाल एवं और सीओ एवं सीसीडी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।  

मुख्य अतिथि श्री पी के सरकार ने महिला कलाकारों को उनके उत्कृष्ट मंच प्रदर्शन और युवा अधिकारियों द्वारा खूबसूरती से डिजाइन किए गए सुरक्षा खेलों और अन्य शिक्षाप्रद प्रतियोगिताओं के लिए बधाई दी।

श्री तरूण करनार ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सीओ एंड सीसीडी विभाग को बधाई देते हुए कहा, कि शॉपस् के सभी वर्गों ने एक टीम के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है। हमने साबित कर दिया है कि हम कई बाधाओं के बावजूद “शून्य दुर्घटना” के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपनी दक्षता के स्तर को बढ़ा सकते हैं। साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, कि सीओ एंड सीसीडी टीम आने वाले दिनों और महीनों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करना जारी रखेगी।

श्री एस के अग्रवाल ने कर्मचारियों को अच्छी हाउसकीपिंग बनाए रखने और अपने कार्यस्थलों में जोखिमों को कम करने में अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) श्री बी सी मंडल और एवं महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) श्री पी एम राजेंद्र कुमार ने सुरक्षा सप्ताह समारोह के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में बीएसपी कर्मचारियों सहित संविदा कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों की भारी संख्या में भागीदारी रही।

सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के प्रतिभागियों ने चित्र, पेंटिंग, मॉडल, नारे, पोयम, गीत और निबंध के माध्यम से अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की। सभी कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए सुरक्षा आधारित नाटक, भाषण और व्याख्यान आयोजित किए गए। इस समापन समारोह में अतिथियों एवं वहां उपस्थित व्यक्तियों के समक्ष, विभाग की संविदा महिला कर्मचारियों द्वारा एक सुरक्षा नाटक का मंचन किया गया, तत्पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन श्री तनवीर अहमद, श्री एस एस मेश्राम, श्री एस नन्दी, श्री प्रदीप कुमार, श्री दुष्यन्त दाऊ, श्री अनुराग किशोर, श्री ए देवांगन, श्री लोकेश कुशवाह, श्री पी शर्मा, डॉ चन्द्रा एवं अन्य सेफ्टी स्टाफ द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *