छत्तीसगढ़ विधानसभा के भीतर गर्म माहौल ! अनुज शर्मा ने CSR घोटाला का मामला उठाया, राजकुमार यादव ने मुर्गी चोरी की CBI जांच करवाने की बात कही…!

Spread the love

छत्तीसगढ़ विधानसभा में 22 फरवरी को भी काफी गहमागहमी रही ! भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने सीएसआर फंड की गड़बड़ी का मामला उठाया तो मुर्गी चोरी की सीबीआई जांच करवाने जैसी अजीबोगरीब बातें भी सामने आई !


भाजपा विधायक टोप्पो ने सरगुजा संभाग में एक बच्ची के रेप और मर्डर केस की सीबीआई जांच की मांग की तो कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि “काखरो कुकरी चोरी हो जही ओखर भी सीबीआई जांच करवाही ये मन”

रामकुमार यादव ने यह बात छत्तीसगढ़ी में कही, जिसका अर्थ है- किसी की मुर्गी चोरी हो जाएगी तो भी यह लोग सीबीआई जांच करवाएंगे। ये बात विधायक ने तब कही जब नाबालिग के रेप केस की जांच की मांग हो रही थी, सदन में। विधायक टोप्पो इस बात से असंतुष्ट थे कि इस मामले में पुलिस ने सिर्फ हत्या का केस दर्ज कर केस बंद करने का प्रयास किया, जबकि यह बेहद संवेदनशील मामला था।


यह बात तो सुनते ही भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने आपत्ति दर्ज की। उन्होंने कहा कि इतने संवेदनशील मामले में कांग्रेस विधायक का यह बयान बहुत ही आपत्तिजनक है मैं इस पर आपत्ति दर्ज करता हूं यह ठीक नहीं है।

मंत्री ने की अलग से जांच करवाने की घोषणा
रामकुमार टोप्पो ने कहा कि 2 साल से जांच नहीं हो पाई। थाने से 100 मीटर पर बच्ची का नग्न अवस्था में शव मिला था। शरीर पर सिगरेट से जलाने के निशान थे। परिवार को थाने के पुलिस वालों ने एक दिन बाद पोस्टमॉर्टम करने की बात कहकर घंटों थाने में बिठाया। जबकि उसी दिन पोस्टमार्टम हो चुका था। यह जांच का विषय है इसमें बड़े संरक्षण से इस केस को दबाया गया है। इसलिए मैं मांग करता हूं कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

विजय शर्मा की जगह मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मेरे व्यक्तिगत रूप से और पूरे प्रदेश के लिए ये दुखद घटना है। इस घटना की निश्चित रूप से जांच होना चाहिए और मैं सदन में घोषणा करता हूं कि इसको आईजी रैंक के बड़े अधिकारियों का दल बनाकर फिर से जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। हमारी पुलिस फिर से इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी।

CSR फंड के लिए केंद्र सरकार से करेंगे मांग

विधायक अनुज शर्मा ने CSR फंड के उपयोग पर कहा- सबसे ज्यादा परेशानी हमारे क्षेत्र में है। जो औद्योगिक घराने हैं वह ईमानदारी से इंप्लीमेंट नहीं करते हैं। पैसा खर्च नहीं करते हैं दूसरी जगह पर खर्च करते हैं या उसमें गड़बड़ करते हैं उसे पर क्या कार्रवाई का प्रावधान है।

विधायक अजुन शर्मा ने CSR में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया।

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि CSR पर राज्य सरकार का नियंत्रण नहीं हैं। यह मामला भारत सरकार के अधीन है इसलिए हम इस पर क्या है कार्रवाई कर सकते हैं। अनुज शर्मा ने कहा तो क्या राज्य सरकार निरंकुश रहेगी।

भूपेश बघेल ने इसके बाद कहा कि मैं मंत्री जी से जानना चाहूंगा क्या भारत सरकार से फिर से आग्रह करेंगे। पहले राज्य सरकार और कलेक्टर के माध्यम से निगरानी किया जाता था, जैसे कि अनुज शर्मा ने सवाल उठाया कि CSR मद में खर्च में गड़बड़ी होती है।

क्या आप भारत सरकार से फिर से आग्रह करेंगे क्या, मंत्री लखनलाल ने इसके जवाब में कहा आप कहें तो मैं इसे भारत सरकार का जो निर्देश है पूरा पढ़ कर बता दूं। फिर डॉक्टर रमन सिंह ने कहा नहीं क्या आप आग्रह करेंगे कोई पत्र केंद्र सरकार को लिखने वाले हैं या लिखेंगे यह जानना चाह रहे हैं हां या नहीं मैं बता दीजिए। मंत्री लखन लाल बोले- जी हम भारत सरकार को पत्र लिखेंगे कि हमें अधिकार दें।

जादू वाली सड़क

विधायक धर्मजीत सिंह ने तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क बनाने और उसके मेंटेनेंस पर सवाल किया। उन्होंने कहा- स्वीकृत सड़कें 2 साल में नहीं बन पाईं। 30-30 लाख की सड़क थी। मंत्री ने जवाब में यह कहा है कि कोई भी सड़क में गड्‌ढा नहीं है, जर्जर नहीं है, कोई कीचड़ युक्त नहीं है कुछ भी नहीं है, यह आपके जवाब में आया है।

उन सड़कों का भौतिक सत्यापन कार में बैठकर करेंगे और मुझे दिखाएंगे क्या, अगर वहां गड़बड़ी है तो आप उसे पर जांच करवाएंगे क्या। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा कि यदि आप सड़क देखना चाहते हैं तो इंजीनियर लेवल के अधिकारी आपको स्वयं दिखाएंगे आपसे सलाह मशविरा करके जल्द से जल्द काम होगा।

इस बीच डॉ रमन सिंह ने कहा कि 30 लाख में सड़क भी बनती है क्या, धर्मजीत ने कहा मैं यही तो देखना चाहता हूं कि ऐसा क्या है कि 30 लाख में सड़क बना देंगे। यह सब जादूगर की तरह काम कर रहे हैं श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि इसकी जांच करवा लेंगे।

बुलडोजर पर हंगामा

विधायक रिकेश सेन ने हथखोज भिलाई में उद्योग की जमीन पर कब्जे की बात कही। मंत्र लखन लाल देवांगन ने इसकी जांच कर कर कब्जा हटवाने का आश्वासन दिया। इस बीच भूपेश बघेल बोले रिकेश सेन जी आप तो खुद बुलडोजर लेकर चले जाते हो। सेन ने कहा कि मुझे अगर अनुमति देते हैं तो मैं कल बुलडोजर चलवा दूंगा। रिकेश ने मंत्री से कब्जा हटवाने की समय सीमा जाननी चाही।

मंत्री लखन लाल देवांगन ने फिर कहा कि जिला प्रशासन हमारा सक्षम अधिकारी है और उसके माध्यम से निश्चित रूप से हम बेजा कब्जा जो हुआ है हमारी जमीन पर तो उसे हटाया जाएगा। राकेश सिंह ने कहा कि समय सीमा में कब तक हटाया जाएगा ऐलान कर दीजिए मैं अपने घर के लिए नहीं मांग रहा हूं यहां के युवाओं के रोजगार के लिए जमीन को मांग रहा हूं।

कांग्रेस के विधायकों ने कहा कि बुलडोजर क्यों नहीं चलवा देते बुलडोजर चलवा दीजिए इस हंगामे के बीच डॉक्टर रमन सिंह ने प्रश्न काल समाप्त होने की घोषणा कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *