रायपुर : साक्षारता कार्यक्रम: उल्लास मोबाइल सर्वे एप और पोर्टल ट्रेनिंग 23 फरवरी को…

Spread the love

उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 23 फरवरी को राज्य के सभी जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारियों, नोडल अधिकारियों और एक-एक तकनीकी व्यक्ति को उल्लास मोबाइल एप सर्वे तथा पोर्टल ट्रेनिंग दी जाएगी।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम समग्र शिक्षा रायपुर के सभागार में आयोजित किया गया है।

प्रशिक्षण में भारत सरकार के अंडर सेकेटरी प्रदीप हेडाऊ, एनआईसी के सीनियर तकनीकी विशेषज्ञ राजेन्द्र शर्मा, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की उल्लास कार्यक्रम सलाहकार सुश्री नेहा कुमार की उपस्थिति में होगा।

कार्यक्रम का प्रसारण यूट्यूब पर किया जाएगा, जिससे प्रदेश के विकासखण्ड और संकुल स्तर पर भी प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सके। भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव और राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण की महानिदेशक श्रीमती अर्चना शर्मा अवस्थी प्रशिक्षण कार्यक्रम को ऑनलाईन संबोधित करेंगी।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और एससीआरटी एवं राज्य साक्षरता मिशन कार्यक्रम के संचालक राजेन्द्र कुमार कटारा भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *