नियमों की उल्लंघन में वृद्धि: दुर्ग जिले में बाइक चलाने वालों की संख्या में हुई बढ़ोतरी…

Spread the love

दुर्ग जिले में नियमों को ताक पर रखकर बाइक चलाने वाले लोगों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। दो दिन पहले ही सीट पर खड़े होकर बाइक चलाते हुए युवक का चालान काटा गया था। इसके बाद फिर शनिवार को एक युवक सीट पर लेटकर नेशनल हाईवे पर फर्राटे से बाइक चलाता हुआ दिखा।

इसका वीडियो एक कार चालक ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्टंट करने वाले बाइकर्स को पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं रहा। शनिवार को देश के प्रधानमंत्री ने भिलाई के चरौदा क्षेत्र में स्थित 50 मेगावाट क्षमता के सोलर पॉवर प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया।

इस उद्घाटन समारोह में दुर्ग जिले के आईजी, कलेक्टर, एसपी से लेकर रेलवे और अन्य विभाग के बड़े अधिकारी मौजूद थे। यहां तक कि राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय भी पहुंची हुई थीं। यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था थी। इसके बाद भी यहां नेशनल हाईवे पर एक युवक बाइक CG 04 MK 5987 की सीट पर लेटकर उसे चलाता हुआ देखा गया।

पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर ब्रेक पर रखा पैर।
पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर ब्रेक पर रखा पैर।

वीडियो में साफ दिखा रहा है कि नेशनल हाईवे पर शनिवार दोपहर को काफी भीड़ थी। वाहनों की अधिक संख्या होने के बाद भी बाइक चालक बेखौफ होकर बाइक की सीट पर पूरा लेटा हुआ था और उसे काफी तेज रफ्तार में चलाता हुआ जा रहा था।

इसी दौरान पुलिस का सायरन सुनकर युवक बाइक की सीट पर बैठकर सामान्य तरीके से उसे चलाने लगा, लेकिन कुछ दूर आगे जाकर फिर से उसने उसी स्टाइल में बाइक को चलाया और रायपुर की तरफ निकल गया।

तीन दिन पहले ही सीट पर खड़े होकर बाइक चलाता हुए मिला था युवक।
तीन दिन पहले ही सीट पर खड़े होकर बाइक चलाता हुए मिला था युवक।

राजधानी रायपुर का रहने वाला है ड्राइवर

जिस बाइक पर युवक खतरनाक स्टंट कर रहा था, वो बाइक रायपुर पासिंग यानी CG 04 MK 5987 थी। बताया जा रहा है कि युवक भिलाई आया था और फिर उससे रायपुर जा रहा था। इसी दौरान वो सड़क पर इस तरह के खतरनाक स्टंट करते हुए डबरापार फ्लाई ओवर ब्रिज के पास से जाता हुआ देखा गया।

एक बाइक चालक ने उसका वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन छपरी बाइकर इतनी तेज रफ्तार में था कि उसका वीडियो नहीं बना पाया। इसी दौरान आगे जा रही एक कार के चालक ने उसका वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।

हो सकती थी बड़ी दुर्घटना

बाइक चालक जिस तरह से भिलाई से रायपुर जाने वाली नेशनल हाईवे पर सीट पर लेटकर बाइक चला रहा था, उससे कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। इस पोजीशन में बाइक चालक के पैर ब्रेक पर नहीं थे। उसके हाथ में ही केवल अगले चक्के का ब्रेक और क्लच था।

अगला ब्रेक अगर तेजी से लगाया जाए, तो बाइक का दुर्घटना ग्रस्त होना निश्चित है। ऐसे में अगर कोई वाहन बाइक चालक के सामने अचानक आ जाए, तो वो खुद तो दुर्घटना का शिकार होता ही, साथ ही दूसरे लोगों की भी जान भी जोखिम में डालता। ट्रैफिक पुलिस ने उसे ढूंढकर कार्रवाई करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *