बिलासपुर में 9 नवम्बर को मायावती आएँगी; बिलासपुर में कांग्रेस को शॉक…!

Spread the love

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। अब दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनावी सभा लेने के लिए बहुजन समाज पार्टी की नेशनल प्रेसिडेंट मायावती 9 नवंबर को छत्तीसगढ़ आ रही हैं। मायावती सक्ति के हसौद और बिलासपुर में चुनावी सभा लेंगी।

इस बार BSP और गोंगपा का चुनावी गठबंधन

2023 विधानसभा चुनाव में इस बार बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का चुनावी गठबंधन है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 30 सीट पर और बहुजन समाज पार्टी ने 57 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा है।

बिलासपुर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा

बिलासपुर विधानसभा चुनाव के मतदान के पहले तगड़ा झटका लगा है। बेलतरा से टिकट की दावेदारी कर रहे कांग्रेस नेता पिनाल उपवेजा ने मंगलवार को अपने डेढ़ हजार सर्मथकों के साथ भाजपा ज्वाइन कर लिया है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने उनका गमछा पहना कर स्वागत किया। साथ ही भरोसा जताया है कि पिनाल के भाजपा में आने से पार्टी मजबूत होगी। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा में प्रवेश कर कांग्रेस को सबक सिखाने का काम किया है।

बस्तर के कांकेर में बुलेट पर बैलेट भारी

बस्तर के कांकेर में नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार का असर नहीं दिख रहा है। मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतार लगी रही। नक्सल प्रभावित सुदूर अंचल गुमझिर गांव में पहले चरण के मतदान करने के लिए नक्सलियों की मांद में वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा। सुरक्षा के साए में मतदाता अपने मत का इस्तेमाल किए।

नारायणपुर जिले में नक्सलियों का खौफ

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 20 सीटों पर सुबह से वोटिंग जारी है। बस्तर संभाग में नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। माओवादियों के खौफ के बीच ग्रामीण मतदान करने बूथों पर तो पहुंच रहे हैं, लेकिन वोट देने के बाद उनकी उंगलियों पर अमिट स्याही नहीं लग पा रही है।

नारायणपुर के अबूझमाड़ से लगे भैरमगढ़ ब्लॉक के चिहका गांव में नक्सली डर के कारण ग्रामीण स्याही लगवाने से इनकार कर रहे हैं, लेकिन मतदाता 7 से 8 किमी पैदल चलकर भी मतदान करने आ रहे हैं। इनमें एक बुजुर्ग भी शामिल हैं जो अपनी बहू और बेटी के साथ पहुंचे थे।

कई मतदान केंद्रों पर EVM खराब

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबर है, जिसके कारण मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके चलते कुछ जगहों पर वोटिंग देर से शुरू हुई।

भानुप्रतापपुर में ईवीएम खराब

मोहला-मानपुर के औंधी के बूथ नंबर 226 पर ईवीएम खराब हो गई है। कोंडागांव के किबई बालेंगा के बूथ नंबर 5 में ईवीएम में खराबी आ गई, जिसके कारण एक घंटे बाद वोटिंग शुरू हुई। कवर्धा विधानसभा के मतदान क्रमांक 229 में ईवीएम मशीन खराब हो गई. इसके चलते 1 घंटे बाद वोटिंग शुरू हुई। भानुप्रतापपुर के बूथ क्रमांक 126 पर ईवीएम खराब हो गई है।

टांका पारा में ईवीएम मशीनें बंद

बोदला के बूथ नंबर 68 पर भी वोटिंग बंद है. ईवीएम में खराबी के कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजनादगांव के मतदान केंद्र 28 पुराना ढाबा और बूथ क्रमांक 137 टांका पारा में ईवीएम मशीनें बंद थीं, मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी थी।

बिलासपुर में जेपी नड्डा के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का विरोध किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करते हुए महादेव ऐप के नाम पर CM भूपेश बघेल को बदनाम करने का आरोप लगाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में नड्डा लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किया।
बिलासपुर के बिल्हा विधानसभा में जेपी नड्डा ने रोड शो किया था। इसके बाद नड्डा ने बिलासपुर में जिला स्तरीय कोर कमेटी और चुनाव संचालकों की बैठक ली, जिसमें दूसरे चरण के मतदान और चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा बैठक में मौजूद रहे। इसके अलावा जिले के तमाम भाजपा प्रत्याशियों की भी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *