हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलर मिड साइज SUV क्रेटा का एन-लाइन एडिशन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी है। ये कंपनी का तीसरा एन-लाइन मॉडल होगा। कार में 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल इंजन है, जो 160PS और 253Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इंजन को 6-स्पीड MT या 7-स्पीड DMT के साथ जोड़ा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि 7-स्पीड DMT वर्जन 18.2kmpl और 6-स्पीड MT वर्जन 18kmpl का माइलेज देगी।
कार 0 से 100kmph स्पीड तक जाने में महज 8.9 सेकेंड का समय लेगी। कंपनी ने कार के बेस मॉडल की एक्स शोरुम प्राइस ₹16.82 लाख रखी है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की प्राइस ₹20.29 लाख रुपए है।
किआ सेल्टोस GTX+ और X-लाइन से होगा मुकाबला
इसका सीधा मुकाबला किआ सेल्टोस GTX+ और X-लाइन से रहेगा। इसे स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगुन GT लाइन से स्पोर्टी ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकेगा।
इसके अलावा सेगमेंट में किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, MG एस्टर, फॉक्सवैगन टाइगुन और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस को भी टक्कर देगी।
हुंडई क्रेटा एन-लाइन : एक्सटीरियर डिजाइन
क्रेटा एन-लाइन टेस्टिंग के दौरान कई बार देखी जा चुकी है। इसमें नई ग्रिल, कनेक्टेड LED DRL और स्टाइलिश फ्रंट बंपर मिलेगा। फ्रंट में हुंडई लोगो की जगह को बदला गया है।
इसके अलावा बाकी डिजाइन रेगुलर क्रेटा जैसा दिया गया है। हालांकि एन लाइन में कुछ स्पोर्टी रेड असेंट दिए गए हैं। कार के रियर में ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट के साथ स्पोर्टी बंपर दिया गया है।
हुंडई क्रेटा एन-लाइन : इंटीरियर डिजाइन
इंटीरियर के मामले में नई हुंडई क्रेटा एन-लाइन हाल ही में लॉन्च हुई रेगुलर क्रेटा फेसलिफ्ट की तरह हाई-टेक फीचर्स से लैस है। इसमें ऑल-ब्लैक केबिन थीम के साथ रेड असेंट और स्टीयरिंग व्हील और हेडरेस्ट पर ‘एन-लाइन’ बैजिंग दी गई है।