पत्नी के निधन के बाद, साली ने निकाले गए रुपए: जीजा ने शिकायत की, जिस पर भिलाई नगर में FIR दर्ज की गई है आरोपी महिला और उसके बेटे के खिलाफ।

Spread the love

दुर्ग जिले में बड़ी बहन की मौत के बाद उसकी छोटी बहन ने बैंक अकाउंट से रुपए उड़ा लिए। आरोपी महिला ने 1 लाख 1 हजार एक रुपए अपने बेटे के खाते में ट्रांसफर कर लिए। मृत महिला के पति की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी साली और उसके बेटे के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, हुडको भिलाई के रहने वाले अरुण चक्रवर्ती (55) की पत्नी अर्चना चक्रवर्ती की मौत 23 जुलाई 2023 को कैंसर से रायपुर हॉस्पिटल में हो गई थी। अर्चना का केनरा बैंक सेक्टर- 06 भिलाई में खाता था। बीमारी के समय जब महिला का इलाज चल रहा था, तो उसका मोबाइल पत्नी की मां के पास था। पत्नी का मोबाइल नंबर उसके बैंक के खाते से जुड़ा हुआ था।

साली ने पत्नी के खाते से उड़ाए एक लाख रुपए

FIR के मुताबिक, वंदना मिश्रा पीड़ित अरुण चक्रवर्ती की साली है। पत्नी की मौत के बाद साली ने उसके खाते से 16 जुलाई 2023 से 19 जुलाई 2023 के बीच यूपीआई के माध्यम से 1 लाख एक हजार एक रुपए निकाले। उसने रुपए अपने और अपने बेटे रजत मिश्रा के खाते में ट्रांसफर करवा लिए।

यूपीआई से ट्रांसफर किए रुपए

आरोपी साली वंदना ने 16 जुलाई 2023 को पहले 1 रुपये, फिर 15 हजार रुपये और फिर 15 हजार रुपये निकाले। उसके बाद 17 जुलाई 2023 को 30 हजार रुपए फिर 18 जुलाई 2023 को 1 हजार रुपए फिर 19 जुलाई 2023 को 40 हजार रुपए यूपीआई के माध्यम से निकाले।

7 महीने बाद दर्ज हुई FIR

पीड़ित जीजा ने इसकी शिकायत आईजी और एसपी से की। उसने बताया कि वो 7 महीने से थाने के चक्कर लगा रहा है। अधिकारियों के निर्देश के बाद उसकी साली वंदना मिश्रा और रजत मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *