भिलाई के सेक्टर 4 ए मार्केट में बीएसपी ने टाउनशिप में बुलडोजर चलाया है। इससे कब्जाधारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।

Spread the love

 

भिलाई स्टील प्लांट की नगर सेवाएं, एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने शनिवार को फिर से बेजा कब्जा धारकों के खिलाफ बुलडोजर चलाया। बीएसपी की टीम सेक्टर 4 ए मार्केट एरिया में पहुंची। यहां उन्होंने अवैध कब्जाधारकों के निर्माण को जेसीबी से तुड़वाया। इस दौरान 35 से अधिक अवैध निर्माण को तोड़ा गया।

बीएसपी के नगर सेवा विभाग की टीम लगातार बेजा कब्जा के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शनिवार को भी यहां के अधिकारी केके यादव के मार्गदर्शन में बीएसपी की टीम सेक्टर 4 ए मार्केट पहुंची। यहां उन्होंने देखा कि मार्केट एरिया में सड़क के दोनों ओर अवैध निर्माण किया गया है। इससे सड़क जाम हो रहा है और लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।
बीएसपी की मानें तो यहां के लोगों ने भी इसे लेकर कई बार शिकायत की है। भिलाई के मुख्य मार्केट का एरिया होने की वजह से यहां हमेशा भीड़भाड़ रहती है। बेजा कब्जा धारकों ने मार्केट में कई झोपड़पट्टी बना डाली है। इनकी वजह से यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे दुर्घटना भी होती रहती है, इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई की गई। बीएसपी की टीम ने मौके पर जाकर 35 बेजा कब्जाधारियों का निर्माण तोड़ा।

बेजा कब्जाधारियों ने किया कार्रवाई का विरोध

कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में अतिक्रमणकारी और उनके समर्थक वहां पहुंच गए। उन्होंने बीएसपी की कार्रवाई को रोकने के लिए उनका विरोध करना शुरू कर दिया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने लोगों के विरोध को शांत कराया और बीएसपी ने अपनी कार्रवाई को पूरा किया।

शनिवार को मौसम ठंडा रहा

शनिवार शाम से तेज हवा और अंधड़ चलने के कारण रात में मौसम ठंडा रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान तिल्दा में 37.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम रात का तापमान 15 डिग्री अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में आज से मौसम में बदलाव के आसार हैं।

समुद्र से आ रही नमी के कारण बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में शनिवार को बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, दंतेवाड़ा में 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *