छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन यानी लगभग हफ्ते भर गर्मी से राहत रहेगी। आज (17 मार्च) भी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सो में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। तेज अंधड़ चलेगी और कहीं-कहीं पर ओले गिरने की भी संभावना है। समुद्र से आ रही नमी के कारण बदला मौसम बदला है।
मौसम विभाग के अनुसार बारिश, अंधड़ और गरज-चमक की चेतावनी 16 से 19 मार्च तक रहेगी। इस दौरान कहीं-कहीं पर ओले भी गिरेंगे। 20-21 मार्च को बारिश और ओले की चेतावनी नहीं है, लेकिन हवा में नमी बनी रहेगी। दिन का तापमान कम होने से गर्मी भी कम हो गई है।
आज इन जगहों पर हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज रायपुर,सरगुजा, जशपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा,जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं।
यहां भी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने 20 मार्च तक के लिए बारिश की संभावना जताई है। मौसम में नमी के कारण रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं।
- 18 मार्च– सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, पेंड्रारोड,बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव
- 19 मार्च– सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर।
- 20 मार्च– जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश हो सकती है।
गदलपुर में दिन का पारा 4 डिग्री कम
मौसम बदलने के कारण बस्तर संभाग के सभी जिलों दिन के तापमान में गिरावट आई है। शनिवार को जगदलपुर में दिन का तापमान 31.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था। यहां रात का तापमान 20.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
दुर्ग संभाग में आज बारिश के आसार
दुर्ग संभाग में आज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक संभाग के सभी जिलों में हल्की बूंदा-बांदी होने और आंधी चलने की संभावना है। शनिवार को दुर्ग का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। वहीं, रात का तापमान 20.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 1 डिग्री कम रहा ।
शहरों में दिन का तापमान
शहर अधिकतम तापमान सामान्य से अंतर रायपुर 35.8 डिग्री +1 डिग्री रायपुर (माना) 35.5 डिग्री 0 डिग्री बिलासपुर 35.6 डिग्री 0 डिग्री दुर्ग 35.2 डिग्री -1 डिग्री अंबिकापुर 34.4 डिग्री -1 डिग्री पेंड्रा 34.2 डिग्री +2 डिग्री राजनांदगांव 37 डिग्री +5 डिग्री जगदलपुर 31.4 डिग्री -4 डिग्री