कांग्रेस की अगली सूची जल्द आएगी: 4 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित होंगे, सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों का नामांकन पूरा हो चुका है।

Spread the love

छत्तीसगढ़ बची 4 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा आज या कल में हो सकती है। कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के लिहाज से अपनी एक्ससाइज़ पूरी कर ली है अब केवल नामों की घोषणा का दौर बाकि है। दावेदारों समेत पार्टी के नेताओं को भी अब केवल सूची का इंतजार है।

आपको बता दें कि इससे पहले आई सूची में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से पूर्व मंत्री कवासी लखमा को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। शनिवार (23 मार्च) देर रात कांग्रेस ने 45 नामों की चौथी सूची जारी की है। इसमें छत्तीसगढ़ से सिर्फ बस्तर सीट शामिल है। इस सीट से पीसीसी चीफ दीपक बैज मौजूदा सांसद हैं।

बाकी 4 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों पर सस्पेंस

लोकसभा सीट संभावित प्रत्याशी बिलासपुर विष्णु यादव, देवेंद्र यादव कांकेर दीपक बैज, बीरेश ठाकुर, मोहन मरकाम सरगुजा शशि सिंह, मधु सिंह रायगढ़ मेनका सिंह, जय माला सिंह, लालजीत सिंह

दीपक बैज को कांकेर किया जा सकता है शिफ्ट

बस्तर सीट से मौजूदा सांसद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज हैं। पिछला विधानसभा चुनाव वे हार चुके हैं, ये वजह हो सकती है कि पार्टी ने उन्हें बस्तर से टिकट नहीं दिया। संभावना है कि दीपक बैज को कांकेर सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

कांग्रेस ने दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा

कांग्रेस अब तक 7 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। सीएम भूपेश बघेल को जहां राजनांदगांव से टिकट दिया है वहीं, तीन पूर्व मंत्रियों को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है। पूर्व मंत्री शिव डहरिया जांजगीर-चांपा से, ताम्रध्वज साहू महासमुंद सीट से तो बस्तर से कवासी लखमा प्रत्याशी हैं।

कोरबा से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत को ही दोबारा मौका मिला है तो रायपुर सीट से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को टिकट दिया गया है। विकास संसदीय सचिव भी रह चुके हैं। दुर्ग सीट से कांग्रेस ने नए चेहरे को मौका दिया है। पार्टी ने भूपेश बघेल के करीबी राजेंद्र साहू को दुर्ग फतह का जिम्मा दिया है।

8 मार्च को आई थी पहली लिस्ट, 6 कैंडिडेट्स हुए थे घोषित

इससे पहले शुक्रवार (8 मार्च) को कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इनमें 39 सीटों से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था। वहीं, छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 6 प्रत्याशी घोषित हुए थे। लिस्ट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित 2 पूर्व मंत्री, एक पूर्व विधायक और कोरबा सांसद का नाम शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *